Pune Pimpri Chinchwad Crime News | विवाहिता के आत्महत्या मामले में दो लोगों पर केस दर्ज, पुणे की घटना

0

पुणे : पुलिसनामा ऑनलाइन – पत्नी के चरित्र पर संदेह कर उससे मारपीट की. पति द्वारा लगातार की जा रही शारीरिक और मानसिक प्रताड़ना से तंग आकर विवाहिता ने फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली है. विवाहिता को आत्महत्या के लिए उकसाने के मामले में उसके पति और ननद के खिलाफ भारती विद्यापीठ पुलिस स्टेशन में केस दर्ज किया गया है. यह घटना आंबेगांव पठार व मोदीखाना कैंप में 1 जुलाई 2014 से 1 दिसंबर 2023 के दौरान हुई है.

आत्महत्या करने वाली विवाहिता का नाम प्रियंका विनायक पाटिल (उम्र-29) है. जबकि उनके पति विनायक आनंतराव पाटिल (उम्र-39, नि. आंबेगांव पठार, पुणे) और ननद वनिता मोरे (नि. कराड) के खिलाफ आईपीसी की धारा 498 अ, 306, 34 के तहत केस दर्ज किया गया है. इस मामले में मृयत प्रियंका के पिता तुकाराम खंडू कदम (उम्र-66, नि. नवा मोदी खाना कैंप, पुणे) ने भारती विद्यापीठ पुलिस स्टेशन में गुरुवार 7 दिसंबर को शिकायत दर्ज कराई है.

पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार शिकायतकर्ता की बेटी प्रियंका की शादी विनायक पाटिल के साथ 2014 में हुई थी. शादी के बाद आरोपी पति को प्रियंका का एका व्यक्ति के साथ अफेअर होने का संदेह हुआ. उसने प्रियंका के चरित्र पर संदेह कर उससे बार बार मारपीट कर गाली गलौज की.

जबकि ननद वनिता मोरे ने शादी में हुए 15 लाख रुपए खर्च को लेकर प्रताड़ित किया. आरोपियों द्वारा लगातार की जा रही शारीरिक और मानसिक प्रताड़ना से तंग आकर प्रियंका ने फांसी लगातकर आत्महत्या कर ली. मामले की जांच सहायक पुलिस निरीक्षक कदम कर रहे है.

You might also like
Leave a comment