Pune Pimpri Chinchwad Crime News | शादी का झांसा देकर नाबालिग लड़की से बलात्कार; कोथरुड परिसर की घटना
पुणे : पुलिसनामा ऑनलाइन – शादी का झांसा देकर 16 वर्षीय नाबालिग लड़की के साथ शारीरिक संबंध रखा. इससे पीड़ित लड़की के गर्भवती होने पर यह मामला सामने आया. इस मामले में 20 वर्षीय युवक के खिलाफ कोथरुड पुलिस स्टेशन में पोक्सो एक्ट के तहत केस दर्ज किया गया है. यह घटना 2 जुलाई 2023 से नवंबर 2023 के दौरान कोथरुड के सुतारदरा में आरोपी के घर में हुई.
इस मामले में वारजे मालवाडी में रहने वाली 16 वर्षीय नाबालिग लड़की ने कोथरुड पुलिस स्टेशन में गुरुवार 7 दिसंबर को शिकायत दर्ज कराई है. इसके आधार पर संतोष कोकरे (उम्र-20, नि. सुतारदरा, कोथरुड) के खिलाफ आईपीसी की धारा 376, 376/2/एन, 506 के साथ पोक्सो एक्ट के तहत केस दर्ज किया गया है.
पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार आरोपी ने लड़की के नाबालिग होने की जानकारी के बावजूद उसे अपने प्रेम के जाल में फंसाया और कहा मैं तुमसे प्यार करता हूं. मैं तुमसे शादी करुंगा. यह कहकर उसे शादी करने का झांसा दिया. इसके बाद लड़की को घर पर बुलाकर उसके साथ जबरन शारीरिक संबंध बनाया.
पीड़ित लड़की के गर्भवती होने के बाद उसे धमकाया कि इस बारे में किसी को पता चलने पर घर वालों को छोड़ंगा नहीं. मामले की जांच पुलिस उपनिरीक्षक राठौड़ कर रहे है.