Pune Crime News | तडीपार शातिर अपराधी को समर्थ पुलिस ने किया गिरफ्तार
पुणे : पुलिसनामा ऑनलाइन – तडीपार के आदेश का उल्लंघन कर शहर में आये एक शातिर अपराधी को समर्थ पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है . पुलिस ने यह कार्रवाई सोमवार पेठ के एस.वी. यूनियन गेट के पास की. इस मामले में पुलिस ने दीपक सुभेदार परदेशी (उम्र-23, नि. सदानंद नगर, सोमवार पेठ, पुणे) को गिरफ्तार किया है.
समर्थ पुलिस स्टेशन की जांच टीम के पुलिस अधिकारी व कर्मचारी सीमा में पेट्रोलिंग कर रहे थे तभी पुलिस कांस्टेबल हेमंत पेरणे को जानकारी मिली कि समर्थ पुलिस स्टेशन का तडीपार अपराधी दीपक परदेशी केईएम हॉस्पिटल के पास के एस.वी. यूनियन गेट के पास बैठा है. जानकारी मिलते ही जांच टीम ने जाल बिछाकर आरोपी को कब्जे में ले लिया. उससे पूछताछ करने पर पता चला की बिना परमिशन वह शहर में आया है.
आरोपी दीपक परदेशी को पुलिस उपायुक्त जोन 1 ने पुणे शहर व संपूर्ण जिले से तडीपार किया था. तडीपार के आदेश को भंग कर आरोपी शहर में आया था. पुलिस ने उस पर महाराष्ट्र पुलिस कानून की धारा 142 के तहत केस दर्ज कर गिरफ्तार कर लिया. दीपक परदेशी शातिर अपराधी है. उस पर हत्या के प्रयास, रंगदारी, गैरकानूनी रूप से हथियार रखने जैसे मामले में केस दर्ज है.
यह कार्रवाई पुलिस आयुक्त रितेश कुमार, अपर पुलिस आयुक्त पश्चिम प्रादेशिक विभाग प्रवीण कुमार पाटिल , जोन 1 पुलिस उपायुक्त संदीप सिंह गिल, सहायक पुलिस आयुक्त अशोक धुमाल, वरिष्ठ पुलिस निरीक्षक सूरज बंडगर, पुलिस निरीक्षक क्राइम प्रमोद वाघमारे के मार्गदर्शन में पुलिस उपनिरीक्षक सुनील रणदिवे, सौरभ थोरवे, पुलिस कांस्टेबल हेमंत पेरणे, दत्तात्रय भोसले, संतोष डमाले, गणेश वायकर, प्रमोद जगताप, रोहिदास वाघेरे, रहीम शेख, अमोल शिंदे, शरद घोरपडे की टीम ने की.