Pune News | ‘आईसीएमएआई’ द्वारा मेधावी छात्रों, महिलाओं का सम्मान

0

पुणे : पुलिसनामा ऑनलाइन – Pune News | दी इन्स्टिट्यूट ऑफ कॉस्ट अकाउंटंट्स ऑफ इंडिया के पुणे चॅप्टर द्वारा (आईसीएमएआई) मेधावी छात्रों और महिलाओं का सन्मान किया गया. जागतिक महिला दिन और हाल ही में घोषित हुए रिझल्ट को लेकर यह समारोह आयोजित किया गया था. दिसंबर २०२३ में हुए सीएमए इम्तेहान में यशस्वी छात्र जिनमे फायनल, इंटरमीडिएट व फाउंडेशन कोर्स १८० छात्रों को गौरवान्वित किया गया. एमआयटी विश्वशांती विश्वविद्यालय के स्कुल ऑफ इकॉनॉमिक्स अँड कॉमर्स की डीन डॉ. अंजली साने के हाथो यह समारोह सम्पन्न हुआ. डॉ. अंजली साने ने छात्रों को मार्गदर्शन करते हुए क्रिएटिविटी, इनोवेशन और स्किल्स को विक्सित करने की सलाह दी.

टाटा मोटर्स लिमिटेड के सप्लाई चैन फायनान्स के वरिष्ठ महाव्यवस्थापक सीएमए गोपाल भुतडा विशेष अतिथी के रूप में उपस्थित थे. ‘आईसीएमएआई’ के केंद्रीय समिती के सदस्य सीएमए नीरज जोशी, पूर्व अध्यक्ष सीएमए अमित आपटे, पुणे चॅप्टर के अध्यक्ष सीएमए नागेश भागणे, उपाध्यक्ष सीएमए नीलेश केकाण, सचिव सीएमए श्रीकांत इप्पलपल्ली, खजिनदार सीएमए राहुल चिंचोलकर, कोचिंग कमिटी चेअरमन सीएमए हिमांशू दवे, स्टुडंट कॉर्डीनेशन कमिटी चेअरमन सीएमए अमेय टिकले आदी उपस्थित थे. नीरज जोशी ने सीएमए के करिअर और अवसर के बारे में बताया. अमित आपटे, गोपाल भुतडा ने मार्गदर्शन किया.

महिला दिन के अवसर पर ‘इंस्पायर इन्क्लूजन’ पर हुए सेमिनार में भगिनी निवेदिता सहकारी बँक की चेअरपर्सन सीए डॉ. रेवती पैठणकर, निवांत अंध मुक्त निवासालय की संस्थापिका मीरा बडवे, प्रोग्रेसिव्ह एज्युकेशन सोसायटी की उपसचिव निवेदिता एकबोटे, फिनोलेक्स इंडस्ट्रीज की वरिष्ठ वित्त महाव्यवस्थापक सीएमए लिली शुक्ला ने मार्गदर्शन किया. कार्यक्रम का संयोजन सीएमए तनुजा मंत्रवादी, सीएमए अनुजा दाभाडे व सीएमए नेहा धारूरकर ने किया.

Pune News | कार्बन फ्री, दुर्घटना मुक्त परिवहन व्यवस्था बनाने पर जोर; डॉ. रेजी मथाई की राय

भावगंधर्व मंगेशकर ने जगाई लतादीदी की स्वरमयी यादें ! गानसम्राज्ञी लता मंगेशकर के स्मृति में गायिका विभावरी आपटे-जोशी को ‘दीदी पुरस्कार’ प्रदान

You might also like
Leave a comment