Pune Pimpri Chinchwad Crime News | पार्किंग में खेल रही दो नाबालिग लड़कियों से छेड़छाड़, कोंढवा परिसर की घटना

पुणे : पुलिसनामा ऑनलाइन – अर्पाटमेंट के सोसायटी में खेल रही नाबालिग लड़कियों से पूछा कि‘अपार्टमेंटम का बॉस कौन है. यह पूछकर दो लड़कियों के साथ अश्लील हरकत की. यह घटना हांडेवाडी रोड के एक अपार्टमेंट की पार्किंग में मंगलवार 26 दिसंबर को हुई है. इस मामले में एक अज्ञात बाइक चालक युवक के खिलाफ कोंढवा पुलिस स्टेशन में छेड़छाड़ का केस दर्ज किया गया है.

इस मामले में पीड़ित लड़की की मां ने बुधवार 27 दिसंबर को कोंढवा पुलिस स्टेशन में शिकायत दर्ज कराई है. इसके आधार पर हीरो कंपनी के फैशन प्रो (एमएच 12 3508) बाइक सवार युवक के खिलाफ आईपीसी की धारा 354 के साथ पोक्सो कानून के तहत केस दर्ज किया गया है.

पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार शिकायतकर्ता के देवर की नाबालिग बेटी क्रिसमस की छुट्टी होने की वजह से उनके घर आई थी. शिकायतकर्ता की नाबालिग बेटी व देवर की बेटी अपार्टमेंट की पार्किंग में खेल रही थी. इसी दौरान एमएच 12 3508 नंबर की ब्लू-ब्लैक कलर की बाइक पर एक व्यक्ति अपार्टमेंट में आए.

उसने शिकायतकर्ता की बेटी से ‘अपार्टमेंट का बॉस कौन है पूछने के बहाने उसके साथ अश्लील हरकत की. जबकि शिकायतकर्ता के देवर की बेटी के करीब आकर स्त्री मन में लज्जा पैदा करने वाला कृत्य कर छेड़छाड़ की. इसके बाद आरोपी बाइक से चला गया. मामले की जांच पुलिस उपनिरीक्षक एस.एम. इनामदार कर रहे है.