ACB Trap On Police Sub Inspector | 50 हजार के रिश्वत मामले में महिला पुलिस उप निरीक्षक (PSI) एंटी करप्शन के जाल में फंसे, मची खलबली

0

ठाणे :पुलिसनामा ऑनलाइन – ACB Trap On Police Sub Inspector | दर्ज मामले में मदद करने के लिए 60 हजार रुपए की रिश्वत मांग कर समझौते के बाद 50 हजार की रिश्वत लेने वाली महिला पुलिस उप निरीक्षक को एंटी क्रप्शन ब्यूरो ने रंगेहाथ पकड़ा है. महिला पीएसआई के खिलाफ उरण पुलिस स्टेशन में केस दर्ज कर गिरफ्तार कर लिया गया है.(ACB Trap On Police Sub Inspector)

रिश्वत लेने वाली महिला का नाम सिंधु तुकाराम मुंडे (पद – पुलिस उप निरीक्षक, उरण पुलिस ठाणे, नवी मुंबई) है. इस मामले में मिली जानकारी के अनुसार शिकायतकर्ता के पिता के खिलाफ केस दर्ज है. दर्ज मामले की जांच में मदद करने के लिए पीएसआई सिंधु मुंडे ने शिकायतकर्ता से शुरुआत में 60 हजार रुपए की रिश्वत मांगी थी. समझौते के बाद 50 हजार रुपए की रिश्वत ली.(ACB Trap On Police Sub Inspector)

रिश्वत देने की इच्छा नहीं होने की वजह से एंटी करप्शन विभाग से शिकायत की. प्राप्त शिकायत की जांच की गई. 14 जून 2023 को पीएसआई सिंधु मुंडे ने सरकारी गवाह के सामने शिकायतकर्ता से 50 हजार रुपए ली. इस दौरान उन्हें रंगेहाथ पकड़ा गया. उसके खिलाफ उरण पुलिस स्टेशन में प्रतिबंधक कानून की धारा 7 के तहत केस दर्ज किया गया है. उन्हें गिरफ्तार कर लिया गया है.

ठाणे परिक्षेत्र के पुलिस अधीक्षक सुनील लोखंडे,
अपर पुलिस अधीक्षक अनिल घेरडीकर के मार्गदर्शन में पुलिस उप अधीक्षक अश्विनी संतोष पाटिल,
पुलिस हवलदार शिंदे, पाटिल, पारधी और त्रिभुवन की टीम ने कार्रवाई की.
महिला पीएसआई 50 हजार की रिश्वत लेते रंगेहाथ पकड़ने से खलबली मच गई है.

 

Web Title :  ACB Trap On Police Sub Inspector | Thane Anti Corruption Bureau Arrest PSI Sindhu Tukaram Munde
In Bribe Case Of 50000 Uran Police Station Of Navi Mumbai

You might also like
Leave a comment