Pune Traffic Police | माघी गणेशोत्सव के मौके पर शिवाजी रोड के ट्रैफिक में बदलाव; जानें वैकल्पिक मार्ग

pune-traffic-police-changes-in-traffic-on-shivaji-road-on-the-occasion-of-maghi-sriganesha-jayanti-learn-alternative-ways/

पुणे: Pune Traffic Police | शुक्रवार 4 फरवरी को माघी श्री गणेश जयंती (Maghi Shree Ganesh Jayanti) है। इसलिए पुणे के श्रीमंत दगडूशेठ हलवाई गणपती (Shrimant Dagdusheth halwai Ganpati) का दर्शन करने के लिए हजारों की संख्या में श्रद्धालु आएंगे। इसलिए शिवजी रोड (shivaji road) पर होनेवाले ट्रैफिक जाम को टालने के लिए पुणे ट्रैफिक पुलिस ने इस रूट पर ट्रैफिक का वैकल्पिक मार्ग बनाया है। वाहन चालक इस वैकल्पिक मार्ग का इस्तेमाल कर अपने गंतव्य तक पहुंच सकते है, ऐसी अपील पुणे ट्रैफिक पुलिस (Pune Traffic Police) के पुलिस उपायुक्त राहुल श्रीरामे (DCP Rahul Srirame) ने की है।

संभावित भीड़ के अनुसार ट्रैफिक की स्थिति को देखते हुए आवश्यक्तानुसा शुक्रवार सुबह 7 बजे से भीड़ खत्म होने तक यातायात को बंद किया गया है। इसलिए असुविधा से बचने के लिए वैकल्पिक मार्ग का चुनाव करें।

वैकल्पिक मार्ग

  1. शिवाजी रोड से स्वारगेट जानेवाले वाहन चालक स.गो. बर्वे चौक से जंगली महाराज रोड होते हुए खंडोजीबाबा चौक-टिलक चौक के रास्ते अपने गंतव्य तक पहुंच सकते हैं।
  2. स.गो.बर्वे चौक से पुणे मनपा भवन की ओर जानेवाले वाहन चालक स.गो. चौक से जंगली महाराज रोड होते हुए झांसी रानी चौक से बाएं मुड़कर गंतव्य स्थल को जाएं।
  3. अप्पा बलवंत चौक से बुधवार चौक की ओर जानेवाले ट्रैफिक ((Pune Traffic Police)) को बंद कर बाजीराव रोड से आसानी से गंतव्य तक पहुंच सकते हैं।