Policeman Suicide | पुलिसकर्मी ने सर्विस राइफल से खुद को गोली मारकर की आत्महत्या
राहुरी : पुलिसनामा ऑनलाइन – Policeman Suicide | मुला डैम के मुख्य गेट पर बंदोबस्त के लिए तैनात पुलिस कर्मचारी ने अपने सर्विस राइफल से खुद को गोली मारकर आत्महत्या कर ली है. यह घटना आज शनिवार की सुबह पौने दस बजे राहुरी तालुका के मुला डैम के प्रवेश द्वार के पास स्थित पुलिस चौकी के कमरे में हुई. मृत पुलिसकर्मी का नाम भाऊसाहेब दगडू आघाव (49, बारागांव नांदूर, ता. राहुरी) है. (Policeman Suicide)
आघाव नगर के पुलिस मुख्यालय में कार्यरत थे. उन्हें राहुरी तालुका के मुला डैम में सुरक्षा रक्षक के रुप में तैनात किया गया था. आज सुबह डैम के प्रवेश द्वार के पास स्थित पुलिस चौकी के कमरे का दरवाजा बंद कर पुलिस कांस्टेबल भाऊसाहेब आघाव ने खुद की सर्विस राइफल से गोली मार ली. इसमें उनकी मौके पर ही मौत हो गई. उन्होंने आत्महत्या क्यो की वजह साफ नहीं हो पाई है. (Policeman Suicide)
घटना की जानकारी मिलने पर श्रीरामपुर विभाग के उपविभागीय पुलिस अधिकारी संदीप मिटके,
राहुरी पुलिस स्टेशन के पुलिस इंस्पेक्टर प्रताप दराडे,
तहसीलदार फसीयोद्दीन शेख, जल संसाधन विभाग के अधिकारी घटनास्थल पर पहुंचे.
जिला पुलिस अधीक्षक मनोज पाटिल ने घटनास्थल का दौरा कर पुलिस को जांच के आदेश दिए है.
Web Title :- Policeman Suicide | policeman suicide shooting himself service rifle Rahuri Police Statio ahmednagar
Pune Crime | पूर्व नगरसेवक को धमकाकर हफ्ता मांगने वाले ने युवती का अश्लील फोटो वायरल कर की बदनामी