Punit Balan Group (PBG) | इंद्राणी बालन फाउंडेशन, पुनित बालन ग्रुप का कार्य प्रशंसा के काबिल : सुहास पाटिल

0

कुरुंदवाड : Punit Balan Group (PBG) | पुणे के इंद्राणी बालन फाउंडेशन (Indrani Balan Foundation) व पुनित बालन ग्रुप के समाजोपयोगी कार्य बखान करने योग्य है. यह राय स्पेशल कमांडो सुरक्षा विभाग के पुलिसकर्मी सुहास पाटिल (Suhas Patil) ने व्यक्त किए. वे श्री छत्रपती शिवाजी हाई स्कूल (Chhatrapati Shivaji High School) के इंद्राणी बालन फाउंडेशन व पुनीत बालन ग्रुप के जरिए इंटरैक्टिव पैनल प्रदान कार्यक्रम में बोल रहे थे.

कार्यक्रम की अध्यक्षता एस. वाय. पाटिल ने की. इस ग्रुप के जरिए 12 लाख के 6 इंटरैक्टिव पैनल मंजूर किए गए है. मुख्याध्यापक विनोद पाटिल ने कहा कि बालन ग्रुप का शिक्षा, खेल, समाज व देश के जवानों के प्रति अपनापन उनके कार्यों से स्पष्ट होता है. इन कार्यों को लेकर सुहास पाटिल द्वारा किए गए प्रयास पर संस्था की तरफ से उन्हें सम्मानित किया गया. पाटिल ने स्वागत करते हुए नई टेक्नोलॉजी का इस्तेमाल शिक्षा की गुणवत्ता बढ़ाने के लिए करने की राय व्यक्त की. आभार आर. एस. खोपडे ने जताया.

Pune Mundhwa Crime | मोबाइल देने से इंकार करने पर चाकू से हमला, मुंढवा पुलिस ने चार को किया गिरफ्तार

You might also like
Leave a comment