Punit Balan Group (PBG) | पैरा-बैडमिंटन खिलाड़ी आरती पाटील का ‘पुनीत बालन ग्रुप’ के साथ करार; विश्व में छठें स्थान पर हैं आरती पाटील

0

पुणे : पुलिसनामा ऑनलाइन – Punit Balan Group (PBG) | अंतरराष्ट्रीय पैरा-बैडमिंटन खिलाड़ी (International Para-Badminton Player) आरती जानोबा पाटील (Arati Janoba Patil) ने ‘पुनीत बालन ग्रुप’ से करार किया हैं। उनके खेल के करिअर के लिए ‘पुनीत बालन ग्रुप’ द्वारा सभी प्रकार का सहयोग दिया जाएगा।

आरती पाटील भारतीय पैरा-बैडमिंटन खिलाड़ी हैं। फिलहाल वे महिला एकेरी SU5 के पैरा बैडमिंटन में विश्व में छठें स्थान पर हैं। कोल्हापुर जिले के उजगांव में जन्मी हुईं आरती ने वर्ष 2008 में धावके के तौर पर मैदान में प्रवेश किया। वर्ष 2009 को उन्होंने रैकेट हाथों में लिया और तब से मानो उनका बैडमिंटन खिलाड़ी के तौर पर करिअर शुरू हुआ। अगले ही साल उन्होंने राष्ट्रीय स्तर पर खेलना शुरू किया लेकिन वर्ष 2017 तक वे अंरराष्ट्रीय स्तर पर सफलता से दूर रहीं। दुबई, यूएई में हुई एशियाई युवा पैरा गेम्स में उन्होंने खिलाड़ी अरबाज अन्सारी के साथ पहली ही अंतरराष्ट्रीय प्रतियोगिता में रजत पदक प्राप्त किया।

वर्ष 2018 में उन्होंने डेन्मार्क में हुई विक्टर डेन्मार्क पैरा बैडमिंटन में कांस्य पदक प्राप्त किया और उसके बाद फिर से वर्ष 2019 में युगांडा पैरा बैडमिंटन इंटरनैशनल में पदक जीता। उनकी इस सफलता को देख वर्ष 2019 में स्वित्झर्लंड में विश्व पैरा बैडमिंटन चैम्पियनशीप के लिए चयनित किए गए 21 खिलाड़ियों में उनका भी समावेश किया गया था। ब्राजील तथा पेरू पैरा-बॅडमिंटन इंटरनैशनल में भी उन्होंने सहभाग लिया था।


अब आगे के करिअर के लिए उन्होंने वैश्विक स्तर की प्रतियोगिता के लिए ‘पुनीत बालन ग्रुप’से करार किया है। इसके तहत उन्हें आर्थिक सहयोग दिया जाएगा।

‘‘पुनीत बालन ग्रुप’के माध्यम से प्रतिभावान तथा जरूरतमंद खिलाड़ियों को उनके खेल के करिअर के लिए सहयोग दिया जाता है। अनके खिलाड़ियों को सहयोग देने का अवसर हमें मिला। आरती पाटील भी एक प्रतिभावान खिलाड़ी हैं। वे अंतरराष्ट्रीय स्तर पर देश का नाम रोशन करें इस हेतु उन्हें ‘पुनीत बालन ग्रुप’द्वारा सभी प्रकार का सहयोग दिया जाएगा’’

पुनीत बालन (युवा उद्योजक)

Punit Balan Group (PBG) | भारतीय सेना के मध्य कमान द्वारा पुनीत बालन सम्मानित

You might also like
Leave a comment