लोगों ने लोहे के रॉड के साथ पकड़ा चोर, पुलिस ने कहा-प्लास्टिक लिए हुए था, उससे ताला कैसे टूटेगा

0

रायपुर. ऑनलाइन टीम – छत्तीसगढ़ के रायपुर स्थित कबीर नगर में पुलिस ने हैरतअंगेज कारनामा किया है। गुरुद्वारे के सामने एक चोर गुमटी का ताला लोहे के एक मजबूत रॉडनुमा औजार से तोड़ रहा था। कुछ क्षेत्रवासी आसपास ही रात को खाना खाकर टहल रहे थे। उनमें से कुछ लोग ताला तोड़ने की आवाज से चौकन्ने हुए और शोर मचाते हुए चोर को दौड़कर पकड़ लिया। वह अटल आवास की तरफ भाग रहा था।

इसी बीच एसआइ रोहित देवांगन अपने पेट्रोलिंग वाहन से पहुंच गए। क्षेत्रवासियों ने चोर को पुलिस के हवाले कर दिया। पेट्रोलिंग टीम ने चोर को थाने के सुपुर्द कर दिया। पीछे-पीछे कुछ क्षेत्रवासी भी थाना जा पहुंचे। वे पूरे मामले की कार्रवाई के बारे में पुलिस से जानकारी मांगने लगे। इस पर थाने में रात्रिकालीन ड्यूटी पर तैनात हेड कांस्टेबल आरएस राजपूत तमतमा गए।

पैंट और बनियान में ड्यूटी कर रहे राजपूत ने जादुई अंदाज में प्लास्टिक की नली को दिखाते हुए क्षेत्रवासियों से यह उल्टा सवाल किया कि भला इससे कोई ताला कैसे तोड़ सकता है? चोर की तरफदारी देखकर अवाक रहे लोगों में से एक की नजर लोहे के उस औजार पर पड़ गई, जिससे चोर गुमटी का ताला तोड़ रहा था। लोगों ने हेड कांस्टेबल राजपूत से पूछा, हमने तो इस चोर को रंगेहाथ पकड़कर इस रॉड को भी पुलिस को सौंपा था। ऐसे में आप इसे प्लास्टिक कैसे बता रहे हैं? विवाद बढ़ता देखकर थाने के ही कुछ लोग बीचबचाव करने आए और उन्होंने मामले में सख्त कार्रवाई का आश्वासन दिया। इस पर क्षेत्रवासी घर लौट गए।

You might also like
Leave a comment