वैष्णो देवी मंदिर की सुरक्षा कर रही सीआरपीएफ ने कहा-राम मंदिर की सुरक्षा के लिए कोई नया आदेश नहीं आया

0

नई दिल्ली. ऑनलाइन टीम – केंद्रीय रिजर्व पुलिस बल (सीआरपीएफ) के महानिदेशक एपी महेश्वरी ने कहा कि अयोध्या में राम मंदिर की सुरक्षा के लिए सरकार की ओर से कोई नया आदेश जारी नहीं हुआ है। उल्लेखनीय है कि सीआरपीएफ पहले से ही वैष्णो देवी मंदिर की सुरक्षा कर रही है। इसी तरह सीआरपीएफ के अलावा सीआइएसएफ को भी इसकी सुरक्षा मिल सकती है, चूंकि वह केंद्रीय गृह मंत्रालय की इमारत से लेकर सभी प्रमुख सरकारी इमारतों की सुरक्षा करती है।

घेरा कसने की तैयारी : बता दें कि श्रीराम जन्मभूमि पर भव्य मंदिर बनाने से पहले पुख्ता सुरक्षा घेरा कसने की तैयारी है। इसके लिए संपूर्ण 70 एकड़ परिसर में कम से कम 12 फुट ऊंची पक्की चहारदीवारी बनेगी, साथ ही छतों से भी अंदर के निर्माण कार्य न दिख सके, इसके लिए चहारदीवारी से 50 फुट ऊंचा कर्टेन का घेरा होगा। निर्माण सामग्री लाने से लेकर रखने तक की सुरक्षा और पवित्रता को लेकर फूलप्रूफ रणनीति बन रही है। परिसर के अंदर बगैर अधिकृत पास के न कोई व्यक्ति प्रवेश करेगा न वाहन।

किया स्पष्ट : राम मंदिर की सुरक्षा क्या सीआरपीएफ करेगा, यह पूछे जाने पर महेश्वरी ने सोमवार को कहा कि सरकार राम मंदिर की सुरक्षा के बारे में फैसला करेगी और संभव है कि सीआरपीएफ को यह जिम्मेदारी मिले। हालांकि उन्होंने यह भी स्पष्ट किया कि राम मंदिर की सुरक्षा को लेकर कोई नया आदेश नहीं आया है। सरकार अगर कोई ऐसे दिशा-निर्देश देगी तो सीआरपीएफ अपने दायित्वों का पालन प्रभावी तरीके से करेगी।

You might also like
Leave a comment