खड़से दवारा राष्ट्रवादी में प्रवेश के संकेत ? ; जयंत पाटिल के ट्वीट को रीट्वीट किया

0

मुंबई, 21 अक्टूबर – भाजपा के सीनियर नेता एकनाथ खड़से के राष्ट्रवादी कांग्रेस में प्रवेश को शरद पवार ने हरी झंडी दिखा दी है। इसके बाद इस दिशा में तेज़ी से काम हो रहा है। एकनाथ खड़से ने जयंत पाटिल के ट्वीट को रीट्वीट कर राष्ट्रवादी कांग्रेस में प्रवेश का संकेत दिया है। इस ट्वीट में जयंत पाटिल ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी पर निशाना साधा है। इस तरह एक बार फिर से खड़से के राष्ट्रवादी में प्रवेश की चर्चा ने ज़ोर पकड़ लिया है।

नरेंद्र मोदी ने मंगलवार को देशवासियों को सम्बोधित किया था। उस भाषण को लेकर जयंत पाटिल ने ट्वीट किया है। उन्होने लिखा कि आज के भाषण में प्रधानमंत्री ने कुछ भी नया नहीं कहा है। कोरोना और आर्थिक संकट को मात देने का रास्ता बताएंगे। अतिवृष्टि से हुए नुकसान पर महाराष्ट्र के किसानों को राहत देने की उम्मीद थी। लेकिन इसके लिए उन्होंने कुछ नहीं किया। महाराष्ट्र, देश को निराश किया है।

खड़से के राष्ट्रवादी में प्रवेश को हरी झंडी
शरद पवार ने खड़से के पार्टी में प्रवेश पर कहा है कि विरोधी पक्ष के प्रभावी व्यक्ति के रूप में एकनाथ खड़से का नाम आगे है। खड़से का भाजपा को खड़ा करने में बड़ा योगदान है। उन्होंने पार्टी को आगे बढ़ाने के लिए कष्ट, मेहनत और जिद्द की । उसके बाद भी उनका ध्यान नहीं रखा गया। उन्होंने कहा है कि जहां ख्याल रखा जा सकता है वहां वह जाए, ऐसा लगता है और किसी पार्टी को लेकर ऐसा सोचते है तो अच्छा है। इस तरह से उन्होंने खड़से के पार्टी में प्रवेश को हरी झंडी दिखा दी है।

नाथाभाऊ कही नहीं जाएंगे : चंद्रकांत पाटिल
इस पुरे मामले पर चंद्रकांत पाटिल ने कहा है कि नाथाभाऊ कही नहीं जाएंगे। वे भाजपा के सीनियर नेता है। हमारे मार्गदर्शक है। भाजपा का नुकसान हो एकनाथ खड़से ऐसा काम कभी नहीं करेंगे। सभी को निराशा हाथ लगेगी। अगर वह नाराज है तो उनकी नाराजगी दूर करने का प्रयास किया जा रहा है नाराज होना और फिर ठीक हो जाना एक सामान्य प्रक्रिया है । उनसे बातचीत जारी है।

You might also like
Leave a comment