मरीजों को दवा और भोजन पहुंचा रहा है रोबोट

0
पुणे। संवाददाता कोरोना के संक्रमण और उसकी चपेट में आकर मरने के लगातार बढ़ते मामलों के मद्देनजर पुणे में कोरोना के मरीजों के इलाज में काफी सावधानी बरती जा रही है। इस कड़ी में पुणे के एक अस्पताल में तो रोबोट के जरिए मरीज़ों को भोजन परोसा जा रहा है, यहां तक कि उन्हें दवाएं भी पहुंचाई जा रही है। दवा और खाना परोसने के लिए रोबोट का इस्तेमाल करनेवाला पुणे का सरदार वल्लभ भाई पटेल कंटोनमेंट जनरल हॉस्पिटल है।
सरदार वल्लभ भाई पटेल कंटोनमेंट जनरल हॉस्पिटल के कोरोना वार्ड में मरीजों तक दिन में तीन बार खाना पहुंचाने के लिए एक खास रोबोट का इस्तेमाल किया जा रहा है। अस्पताल के प्रमुख डॉक्टर वी डी गायकवाड़ ने बताया कि उन्हें ये आइडिया उनके आईटीआई के छात्रों ने दिया। करीबन 45 हजार रुपये खर्च करके कंटोनमेंट बोर्ड के आईटीआई कॉलेज के प्रोफेसर विजय चौहान ने उनके छात्रों के जरिए इसे बनाया है। इस रोबोट पर ट्रे बना हुआ है, जिसमें खाने के पैकेट रखे जाते हैं। कोरोना मरीजों वाले वार्ड के इस रोबोट को एक सिस्टम रिमोट कंट्रोल से हर मरीज के पास भेजा जाता है और मरीज उस ट्रे से खाने का पैकेट लेते हैं। वहीं कोरोना मरीजों को दवाई भी इस रोबोट के जरिए पहुंचाई जा रही है।
You might also like
Leave a comment