सत्तादल के नगरसेवक ने उठाई मनपा आयुक्त के तबादले की मांग

कोरोना के संकट से निपटने में नाकाम रहे आयुक्त: भाजपा नगरसेवक संदीप वाघेरे का आरोप

0

पिंपरी। पुलिसनामा ऑनलाइन – भ्रष्टाचार, लापरवाही और मनमाने कामकाज की शिकायत को लेकर विपक्षी दलों द्वारा लगातार की जा रही पिंपरी चिंचवड़ मनपा आयुक्त श्रावण हार्डिकर के तबादले की मांग के बाद अब सत्तादल भाजपा के नगरसेवक भी इस मांग को लेकर आवाज बुलंद कर रहे हैं। नगरसेवक संदीप वाघेरे ने मनपा आयुक्त को लेकर आरोप लगाया है कि वे शहर में कोरोना के हालातों से निपटने और महामारी की रोकथाम की उपाययोजनाओं के लिहाज से पूरी तरह से नाकाम साबित हुए हैं। आयुक्त पर निष्क्रियता की मुहर लगाते हुए वाघेरे ने मुख्यमंत्री उद्धव ठाकरे से आयुक्त हार्डिकर के तबादले की मांग भी की है।

मुख्यमंत्री को भेजे पत्र में नगरसेवक वाघेरे ने कहा, पिंपरी चिंचवड़ शहर में कोरोना का फैलाव तेजी से हो रहा है। आज की तारीख में संक्रमित मरीजों की संख्या 4269 हो गई है। गत तीन-चार दिन से रोजाना 200 से 300 नए मरीज मिल रहे हैं। ऐसे में मरीजों के इलाज के लिए जगह कम पड़ रही है। मनपा की ओर से बनाए गए अस्पतालों को तत्काल शुरू करने की जरूरत है। मनपा के स्कूलों की इमारतों को भी क्वारंटाइन सेंटर या आइसोलेशन सेंटर के तौर पर इस्तेमाल करने की कार्यवाही होनी चाहिए। शहर में कोरोना की श्रृंखला तोड़ने के लिए कम से कम 10 दिन तक कड़ी संचारबंदी लागू की जानी चाहिए। टेस्टिंग का प्रमाण बढ़ाने की जरूरत है। मगर बजाय कड़े उपाययोजनाओं के मनपा आयुक्त शांत बैठे हैं।

मुंबई और ठाणे मनपा परिक्षेत्र में कोरोना के मरीज बढ़ने के बाद सरकार ने वहां के आयुक्तों के तत्काल तबादले कर दिए। वही हालात पिंपरी चिंचवड़ में बने हुए हैं। रोजाना 200 से 300 मरीज मिल रहे हैं। ठोस कदम नहीं उठाए गए तो वह दिन दूर नहीं जब शहर ।के रोज मिलनेवाले मरीजों की संख्या हजार तक पहुंच जाएगी। इसके बाद भी मनपा आयुक्त श्रावण हार्डिकर शांत बैठे हुए हैं। वैसे भी पिंपरी चिंचवड़ में उनके तीन साल का कार्यकाल पूरा हो चुका है। उनके नेतृत्व में शहर में कोरोना से बदतर हालात बने हुए हैं। फिर उन्हें यहीं नियुक्त रखकर किस बात का इनाम दिया जा रहा है? यह सवाल उठाते हुए नगरसेवक संदीप वाघेरे ने मनपा आयुक्त पर निष्क्रियता की मुहर लगाते हुए उन्हें यहां से तबादला करने और उनकी जगह कार्यक्षम आयुक्त की नियुक्ति की मांग की है।

You might also like
Leave a comment