पीएम किसान सम्मान योजना का गलत फायदा उठाने वालों से वसूला जाएगा पैसा

पारदर्शिता के लिए पांच प्रतिशत लाभार्थियों का होगा फिजिकल वेरिफिकेशन

0

नई दिल्ली. ऑनलाइन टीम – प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि योजना पूरी पारदर्शिता बरतने के लिए सरकार अब 5 प्रतिशत लाभार्थियों (किसानों) का फिजिकल वेरिफिकेशन करेगी। जिला कलेक्टरों के मार्गदर्शन में फिजिकल वेरिफिकेशन की प्रक्रिया होगी। यदि अपात्र लोगों ने गलत तरीके से पैसा हासिल किया है तो उसे वापस लिया जाएगा। पिछले साल सरकार इस स्कीम में एक लाख से ज्यादा लोगों से पैसा वापस ले चुकी है। 2019 में आठ राज्यों के 119743 लाभार्थियों से इस योजना का पैसा वापस लिया गया, क्योंकि लाभ लेने वालों के नाम और उनके दस्तावेज मेल नहीं खा रहे थे। अब वेरिफिकेशन की प्रक्रिया की जा रही है ताकि ऐसी गड़बड़ी से बचा जा सके।

यह है उद्देश्य : सरकार यह पैसा सिर्फ पात्र लोगों को ही देना चाहती है। वेरिफिकेशन की एक प्रक्रिया है और राज्यों के स्कीम के नोडल अधिकारियों को आवश्यकता पड़ने पर बाहरी एंजेसियों के जरिए भी इस काम को करने को कहा गया है।
ऐसे होगा वेरिफिकेशन : लाभार्थियों के डेटा के आधार वेरिफिकेशन को अनिवार्य किया गया है। यदि संबंधित एजेंसी को प्राप्त डिटेल्स में आधार से समानता नहीं मिलती है तो राज्यों/केंद्र शासित प्रदेशों को लाभार्थियों की जानकारी में सुधार करना होगा।

You might also like
Leave a comment