Share Market में मचा हाहाकार, 1 महीने में दूसरी बार ‘लोअर सर्किट’, 45 मिनट के लिए बंद हुई ट्रेडिंग

0

नई दिल्ली : पोलिसनामा ऑनलाइन –  देश भर में फैलते कोरोना वायरस के बीच सोमवार को शेयर बाजार में महा गिरावट देखने को मिली। सेंसेक्स जहां 2700 अंक गिरकर खुला तो वहीं निफ्टी 8000 के नीचे आ गया है। चार दिन की गिरावट के बाद शेयर बाजारों में शुक्रवार को तेजी आई थी लेकिन आज बाजार खुलते ही धड़ाम हो गया। अब बाजार में 1 महीने में दूसरी बार आज फिर 10 फीसदी का लोअर सर्किट लग गया है।

रिपोर्ट के मुताबिक, अब 45 मिनट बाद फिर से कारोबार शुरू होगा। भारतीय बाजार के साथ-साथ दुनियाभर के बाजारों में कमजोर कारोबार दिख रहा है। मीडिया रिपोर्ट के मुताबिक, SGX NIFTY 1,044 अंक यानी 11.82 फीसदी की कमजोरी के साथ 7,738.50 के स्तर पर कारोबार कर रहा है। इधर शुक्रवार को बीएसई सेंसेक्स 1,627.73 अंक चढ़कर बंद हुआ था। इससे बीएसई की लिस्टेड कंपनियों का बाजार मूल्यांकन 6,32,362.29 करोड़ रुपए बढ़कर 1,16,09,143.29 करोड़ रुपए हो गया। सोमवार को गिरावट के साथ फिर से नुकसान होना शुरू हो गया।

ये कंपनियां शुरुवाती गिरावट पर –
शुरुआती कारोबार में बजाज फाइनेंस, एक्सिस बैंक, BPCL, ONGC, मारूति सुजूकी, आईसीआईसीआई बैंक, महिंद्रा एंड महिंद्रा, अडानी पोर्ट्स, बजाज फिनसर्व, ग्रासिम, टाइटन कंपनी, हीरो मोटोकॉर्प, रिलायंस, IOC, वेदांता, आयशर मोटर्स, टाटा मोटर्स, इंफोसिस, टाटा स्टील और टेक महिंद्रा में गिरावट के साथ कारोबार हो रहा है। जबकि दूसरी ओर यस बैंक में मजबूती के साथ कारोबार दर्ज किया जा रहा है।

गौरतलब हो कि कोरोना वायरस के कारण देश की आर्थिक राजधानी माने जाने वाले मुंबई शहर में सरकार ने लोगों की आवाजाही पर कई तरह की पाबंदियां लगा रखी हैं। इस बीच शेयर बाजारों ने ब्रोकरों को घर से काम करने की मंजूरी दे दी है। यह पहला मौका है जब ब्रोकरों को घर से काम करने की मंजूरी मिली है।

You might also like
Leave a comment