लोणी कालभोर : पेट्रोल-डीजल की कालाबाजारी करने के बड़े रैकेट का पर्दाफाश ! 4 लोग गिरफ्तार, 2.27 करोड़ का माल जब्त

0

पुणे : पुलिसनामा ऑनलाइन – Pune Crime News | लोणी कालभोर के पेट्रोल कंपनी से पेट्रोल लेकर उसकी कालाबाजारी कर बेचने के लिए स्टॉक कर रखे चार टैंकर हडपसर पुलिस ने पकड़े है. इस कार्रवाई में पुलिस ने 2 करोड़ 27 लाख 99 हजार 995 रुपए का माल जब्त किया है. इस मामले में चार लोगों को गिरफ्तार किया गया है. (Pune Crime News)

 

इस मामले में पुलिस ने सुनील कुमार प्राणनाथ यादव (उम्र 24, नि. हडपसर), दाजीराम लक्ष्मण काळेल (उम्र 37, नि. हडपसर), सचिन रामदास तांबे (उम्र 40), शास्त्री कबलु सरोज (उम्र 48) को गिरफ्तार किया है. गिरफ्तार आरोपियों के साथ सुनील रामदास तांबे (उम्र 38, सभी नि. हडपसर) के खिलाफ केस दर्ज किया गया है.

लोणी कालभोर के एच पी ट्रर्मिनल से पेट्रोल, डीजल लेकर टैंकर बाहर आते है. इसके बाद बाहर में रुककर उसमें से कुछ लीटर पेट्रोल, डीजल निकालकर उसे कालाबाजार में बेचने की जानकारी सामने आई है. पुलिस अधिकारियों को हडपसर के लक्ष्मी कॉलोनी में चार टैंकर के रुके होने की जानकारी मिली थी. पुलिस ने यहां पर छापा मारकर चार लोगों को गिरफ्तार कर लिया.

 

इन टैंकर के नॉब में बने एक विभाजन में पट्टी डालकर उनमें
से चार लॉक में से एक लॉक को दबाते है.
इसके अलावा टैंकर से पेट्रोल, डीजल निकलने लगता है.
उसे यहां से जमा किया जाता है. इसके बाद उसे ब्लैक मार्केट में बेचा जाता है.
इन चार टैंकर से 29 हजार 540 रुपए का पेट्रोल निकालने की जानकारी घटना स्थल से सामने आई.

 

Web Title :- Pune Crime News | Loni Kalbhor: Big racket of petrol-diesel black market exposed! 5 persons arrested, goods worth 2.27 crore seized

 

 

इसे भी पढ़ें

 

गांवों को अलग कर अलग नगरपालिका या महानगरपालिका बनाने की मांग राजनीतिक !

शादी का झांसा देकर युवती से दुष्कर्म, विश्रांतवाडी पुलिस स्टेशन में युवक पर केस दर्ज

ट्रेडिंग के लिए दिए पैसे पर 10 फीसदी का ब्याज ! लॉस कर 99 लाख की ठगी, चंदन नगर पुलिस स्टेशन में केस दर्ज

You might also like
Leave a comment