Punit Balan Group | क्रिकेटर अंकित बावणे का ‘पुनीत बालन ग्रुप’ से सहयोग करार

Punit Balan Group | cricketer ankit bawnes cooperation agreement with punit balan group

पुणे : पुलिसनामा ऑनलाइन –  Punit Balan Group | महाराष्ट्र के विस्फोटक बल्लेबाज अंकित बावणे अब ‘पुनीत बालन ग्रुप’ से (Punit Balan Group) जुड़ गए है. इन दोनों के बीच हाल ही में सहयोग करार हुआ है. इसके तहत अब बावणे को क्रिकेट खेलने के लिए हर तरह की मदद ‘पुनीत बालन ग्रुप’ के जरिए दी जाएगी. इससे रणजी में शानदार बल्लेबाजी करने वाले बावणे को टीम इंडिया में शामिल होने में भी मदद मिलेगी.

‘पुनीत बालन ग्रुप’ ने अब तक विभिन्न खिलाड़ियों को उनके खेल में मदद की है. इनमें अब अंकित बावणे का नाम भी जुड़ गया है. १५ वर्ष की उम्र में किकेट में पदार्पण करने वाले अंक़ित बावणे ने शानदार खेल का प्रदर्शन करते हुए अपनी प्रतिभा दिखाई है. अंडर १८ में उन्होंने बेहतरीन प्रदर्शन किया था. हाल ही में हुए पहले ‘महाराष्ट्र प्रीमियर लीग’ में पुनीत बालन की ‘कोल्हापुर टस्कर्स’ टीम की तरफ से बावणे ने शानदार प्रदर्शन किया. इस टूर्नामेंट में टी-20 का पहला शतक बनाने का गौरव उन्हें हासिल हुआ. क्रिकेट में बावणे के इसी शानदार प्रदर्शन को देखते हुए ‘पुनीत बालन ग्रुप’ ने उनके साथ सहयोग करार किया है. इसके तहत बावणे को क्रिकेट के लिए जरुरी सभी तरह की मदद इस ग्रुप के जरिए दी जाएगी. इसके जरिए बालन ने और एक प्रतिभाशाली खिलाड़ी को जोड़ लिया है. (Punit Balan Group)

‘पुनीत बालन ग्रुप’ ने अब तक कई खिलाड़ियों की मदद कर उनके करियर को ऊंचा उठाने में महत्वपूर्ण योगदान दिया है. पर्याप्त साधन के अभाव में कई प्रतिभाशाली खिलाड़ी का करियर खत्म हो चुका है. इसके कई उदाहरण है. इसे देखते हुए ‘पुनीत बालन ग्रुप’ का योगदान असाधारण है. ऐसे ग्रुप से मुझे जोड़ा गया इसकी मुझे दिल से खुशी है. इससे मेरे करियर को निश्चित रुप से मदद मिलेगी, इसमें कोई संदेह नहीं.

अंकित बावणे (क्रिकेटर)

अंकित बावणे प्रतिभाशाली खिलाड़ी है. एमपीएल टूर्नामेंट में उन्होंने अपनी प्रतिभा दिखाई है.
‘पुनीत बालन ग्रुप’के जरिए वे हमसे जुड़े है इसकी निश्चित रुप से खुशी है.
अंतरराष्ट्रीय स्तर पर इसी तरह का शानदार प्रदर्शन कर वे भारत का नाम रौशन करेंगे, इसका मुझे विश्वास है.

पुनीत बालन (युवा उद्यमी)

Join our WhatsApp GroupTelegramfacebook page and Twitter for every update

 

Pune Crime News | पानी पीने का बहाना कर आरोपी हुआ फरार; निजी रिक्शा से आरोपी
को लेकर जाना पड़ा महंगा