अपना प्लाज्मा डोनेट करना चाहती हैं सिंगर कनिका

0

लखनऊ. पोलिसनामा ऑनलाइन – सरकार ने कोरोना वायरस से लड़ने के लिए प्लाज्मा थेरेपी को भी एक हथियार बताया है। प्लाज्मा डोनेट करने के लिए कई कोरोना सर्वाइवर्स सामने आ रहे हैं। सिंगर कनिका कपूर ने भी प्लाज्मा डोनेट करने का फैसला किया है। अगर सब रिपोर्ट्स पॉजिटिव आती हैं तो कनिका कल या परसों प्लाज्मा देने के लिए केजीएमयू जाएंगी। डॉक्टर्स की टीम उनका मेडिकल टेस्ट करने के लिए घर पर पहुंची थी।

प्लाज्मा थैरेपी से इलाज : जब कोई शख्स कोरोना पॉजिटिव हो जाता है तो ठीक होने के बाद उसके ब्लड में एंटीबॉडीज आ जाती हैं। डॉक्टरों का मानना है कि ऐसे लोगों के ब्लड से प्लाज्मा निकालकर अगर कोरोना मरीजों को दिया जाये तो वो ठीक में होने में मदद करता है।

मुश्किलें भी हैं सामने : कनिका कपूर के खिलाफ दर्ज लापरवाही के केस में यूपी पुलिस ने उन्हें नोटिस भेजा है। वह 30 अप्रैल को 11 बजे अपने बयान दर्ज करेंगी। हालांकि अधिकारियों का कहना है कि कनिका कपूर अभी तक जांच में पूरा सहयोग कर रही हैं। फिलहाल वह पूरी तरह ठीक हैं।

You might also like
Leave a comment