सिक्का निगलने से 3 साल के बच्चे की मौत, कंटेनमेंट जोन का होने के चलते अस्पतालों ने लौटाया

0

कोच्चि . ऑनलाइन टीम – एक तीन साल के बच्चे ने गलती से सिक्का निगल लिया। रिश्तेदारों का आरोप है कि सरकारी अस्पतालों ने बच्चे को एडमिट करने से इनकार कर दिया, क्योंकि वह कोविड-19 कंटेनमेंट जोन से आया था। मामला केरल में अलुवा के समीप गांव कादुंगाल्लुर का है।

यह है पूरा मामला : घटना शनिवार सुबह की है। परिजन बच्चे को तुरंत अलुवा सरकारी अस्पताल ले गए, जहां एक्सरे में पता चला कि सिक्का अंदर मौजूद है। इसके बावजूद अस्पताल प्रशासन ने बच्चे को एडमिट नहीं किया। वहां के डॉक्टर का दावा किया कि अस्पताल में कोई पीडियाट्रिक सर्जन नहीं था, इसलिए बच्चे को एर्नाकुलम जनरल हॉस्पिटल रेफर किया गया था। वहां डॉक्टरों ने उसकी जांच की और बेहतर इलाज के लिए अलाप्पुजा मेडिकल कॉलेज रेफर कर दिया। दूसरी तरफ परिजनों का आरोप है कि वहां भी बच्चे को भर्ती नहीं किया, क्योंकि वह कोविड-19 कंटेनमेंट जोन से आया था।

कसूर क्या था : वहां डॉक्टरों ने बच्चे को फल खिलाने की सलाह दी, जिससे सिक्का मल के रास्ते बाहर आ जाएगा। गरीब मां-बाप बच्चे को कादुंगाल्लुर में घर ले आए। शाम को बच्चे की तबीयत बिगड़ गई। वे फिर उसे लेकर अलुवा अस्पताल की ओर दौड़े, लेकिन रास्ते में ही बच्चे ने दम तोड़ दिया।

You might also like
Leave a comment