Pune Cyber Crime | विदेश से आए कुरियर में नशीला पदार्थ मिलने की झूठी कहानी, बाणेर के डॉक्टर से एक करोड़ की ठगी

0

पुणे : पुलिसनामा ऑनलाइन – Pune Cyber Crime | विदेश से आए कुरियर में नशीला प्रदार्थ मिलने की बात कहकर पुलिस कार्रवाई का डर दिखाकर लूटने की घटना बढ़ रही है. बाणेर भाग के एक डॉक्टर को साइबर ठगों ने एक करोड़ एक लाख 30 हजार रुपए का चूना लगाया है (Cheating Fraud Case). इस मामले में एक डॉक्टर ने शिवाजीनगर पुलिस स्टेशन (Shivaji Nagar Police Station) में शिकायत दर्ज कराई है. इसके आधार पर साइबर अपराधियों के खिलाफ केस दर्ज किया गया है.

शिकायतकर्ता डॉक्टर के मोबाइल नंबर पर साइबर ठगों ने संपर्क किया और कहा कि आपके नाम से विदेशी कुरियर कंपनी ने पॉकेट भेजा है. मुंबई एयरपोर्ट पर पॉकेट जब्त किया गया है. पॉकेट में पांच पासपोर्ट, नशीला पदार्थ, परदेशी मुद्रा, लैपटॉप मिला है. कहा कि मैं मुंबई क्राइम ब्रांच का अधिकारी बोल रहा हूं, त्वरित पूछताछ के लिए क्राइम ब्रांच के कार्यालय में हाजिर होना पड़ेगा. (Pune Cyber ​​Crime)

ठगों ने अपने सोशल मीडिया एकाउंट पर मुंबई पुलिस का लोगो इस्तेमाल किया था. कहा कि आपके बैंक एकाउंट की जांच करनी है. तुरंत प्राइवेट बैंक का कैश सरकारी बैंक में जमा करना होगा. शिकायतकर्ता से बैंक एकाउंट की गोपनीय जानकारी जुटाकर साइबर ठगों ने एक करोड़ एक लाख 30 हजार रुपए निकाल लिए. मामले की जांच पुलिस निरीक्षक अनिल माने (PI Anil Mane) कर रहे है.

Pune News | कार्बन फ्री, दुर्घटना मुक्त परिवहन व्यवस्था बनाने पर जोर; डॉ. रेजी मथाई की राय

भावगंधर्व मंगेशकर ने जगाई लतादीदी की स्वरमयी यादें ! गानसम्राज्ञी लता मंगेशकर के स्मृति में गायिका विभावरी आपटे-जोशी को ‘दीदी पुरस्कार’ प्रदान

You might also like
Leave a comment