निशंक ने माना- 30-40 फीसदी छात्रों तक अभी ऑनलाइन शिक्षा की पहुंच बाकी

0

नई दिल्ली. ऑनलाइन टीम – कोरोनाकाल में ऑनलाइन कक्षाएं विकल्प के रूप में सामने आया है, लेकिन इसे लेकर परेशानियां भी तमाम हैं। अभी 30-40 फीसदी छात्रों तक पहुंच होनी है। इसके लिए हम राज्यों के साथ काम कर रहे हैं। अंतिम छोर वाले बच्चे के लिए काम कर रहे हैं। अभी व्हाट्सऐप, अध्यापक अन्य तरीकों से भी उन बच्चों तक पहुंच के लिए काम कर रहे हैं। यह कहना है मानव संसाधन विकास मंत्री रमेश पोखरियाल ‘निशंक’ का। उन्होंने कहा कि 130 करोड़ के इस देश में एक हजार से ज्यादा विश्वविद्यालय हैं, 15 लाख से भी अधिक स्कूल हैं। एक करोड़ से ज्यादा अध्यापक हैं और स्थितियां ऐसी आ गई हैं कि छात्र-छात्राओं को घर में रहकर पढ़ना पड़ रहा है।

हमने जिस तरह से बंद के दौरान भी न सिर्फ गतिविधियों को जारी रखा, बल्कि किसी ने सपने में भी नहीं सोचा होगा कि इतनी बड़ी संख्या में छात्र छात्राओं को ऑनलाइन लेकर आएंगे। हमने वन क्लास, वन चैनल का अभियान शुरू किया गया है। इससे हम अंतिम स्टूडेंट तक जाएंगे। बच्चों के लिए टीवी पर पाठ्यक्रम को लेकर आ रहे हैं। नई शिक्षा नीति जल्द : निशंक ने कहा कि हमारी जो नई शिक्षा नीति आ रही है, वह काफी कुछ इन बातों का समाधान करेगी।

यह नीति जल्दी आएगी। किसी को यह कहने का मौका नहीं मिले कि उससे भी पूछ लिया जाता तो अच्छा होता। रोजगार और छात्र की शिक्षा, दोनों के बीच समन्वय बहुत जरूरी है। हमने आईआईटी से कहा है कि 50 फीसदी छात्र उद्योगों के साथ काम करेगा और पढ़ेगा। इससे उद्योग विकसित होगा और छात्र को भी अनुभव होगा। इसी तरह से हमने एक पोर्टल शुरू किया, जिससे सभी बच्चों के विचार एक प्लेटफॉर्म पर आएंगे। देश के प्रधानमंत्री ने जो आत्मनिर्भर भारत की बात की है, उसकी भी भरपाई होगी। हाईस्कूल-इंटर के बाद छात्रों के हाथ में कैसे कौशल आए, उस पर काम हो रहा है।

You might also like
Leave a comment