भारत में प्रतिबंध का असर…टिक टॉक अब चीन छोड़ने की तैयारी में

0

नई दिल्ली. ऑनलाइन टीम – बड़ी खबर सामने आई है। जानकारी मिली है कि टिक टॉक की पेरेंट कंपनी ByteDance ने दुनियाभर में अपना बिजनेस बचाने के लिए चीन को ही छोड़ने की तैयारी कर ली है। टिकटॉक की पेरेंट कंपनी ByteDance अपनी मशहूर वीडियो मेकिंग ऐप के कॉर्पोरेट स्ट्रक्चर को बदलने पर विचार शुरू किया है, क्योंकि ये भारत और अमेरिका में गहन जांच के दायरों से गुजर रही है। हालांकि, इस मामले में फिलहाल कंपनी की तरफ से अभी तक कोई आधिकारिक बयान नहीं आया है। ByteDance के वरिष्ठ अधिकारी ने बताया कि टिक टॉक के लिए नए मैनेजमेंट बोर्ड के गठन पर विचार कर रहा है ताकि इसका हेडक्वार्टर चीन के बाहर ले जाने पर काम करे। साथ ही कंपनी के एक बयान का हवाला देते हुए कहा गया है कि टिकटॉक के कॉर्पोरेट स्ट्रक्चर में बदलावों पर विचार हो रहा है।

हेडक्वार्टर शिफ्ट करने की तैयारी : जानकारी के अनुसार, कंपनी अपना हेडक्वार्टर चीन से कहीं और शिफ्ट करने की तैयारी में है, ताकि वर्तमान हालातों में खुद को बचा सके। बता दें कि भारत सरकार द्वार टिक टॉक समेत 59 चायनीज एप्स पर लगाए गए प्रतिबंध के बाद अब अमेरिका और ऑस्ट्रेलिया में भी टिक टॉक पर बैन की तैयारी हो रही है।

चीन को बड़ा झटका होगा : अगर ऐसा होता है तो यह चीन को बहुत बड़ झटका होगा। हालांकि, कंपनी पर दुनिया में अपने बिजनेस को बचाने का भी दबाव है क्योंकि अकेले भारत में इसके सबसे ज्यादा डाउनलोड्स हैं, वहीं अमेरिका में भी इस ऐप को काफी पसंद किया जाता है।

You might also like
Leave a comment