पुणे में मस्जिद का हॉल क्वारंटाइन सेंटर में तब्दील

0
पुणे। पोलिसनामा ऑनलाइन – कोरोना के बढ़ते संक्रमण के बीच पुणे के आजम कॉलेज ऑफ एजुकेशन ने भवानी पेठ स्थित अपने कैंपस के अंदर बनी मस्जिद के हॉल को क्वारंटाइन सेंटर में तब्दील कर दिया है ताकि जरूरत पड़ने पर यहां पर लोगों को क्वारंटाइन किया जा सके। ज्ञातव्य हो कि भवानी पेठ के आसपास कोरोना वायरस के मरीजों की संख्या लगातार बढ़ती जा रही है। यह क्षेत्र शहर के सबसे हॉटस्पॉटों में से एक है। ऐसे में
संस्थान ने क्वारंटाइन सेंटर के साथ ही लोगों के तमाम सुविधाएं भी देने की बात कही है।
जिला प्रशासन ने यहां क्वारंटाइन सेंटर बनाए जाने को लेकर समीक्षा की और उसके बाद वे राजी हो गए। आजम मस्जिद के अंदर नौ हजार वर्ग फुट के इस हॉल में एक साथ 80 लोगों को क्वारंटाइन किया जा सकता है। आजम कॉलेज ऑफ एजुकेशन के अध्यक्ष डॉ. पीए इनामदार ने कहा कि हमने कम से कम 80 संदिग्ध कोरोना मरीजों के लिए मस्जिद के हॉल में व्यवस्था की है। मस्जिद में इन दिनों नमाज बंद है और उसका हॉल खाली पड़ा है, ऐसे में सरकार उसका प्रयोग कर सकती है। हम लोग संस्थान की तरफ से लोगों को सुविधाएं भी मुहैया कराएंगे।
डॉ इनामदार ने आगे कहा, मस्जिद के अंदर पंखे, रोशनी और शौचालय की व्यवस्था पहले से ही है। हॉल में साफ-सफाई के बाद वहां बेड डाल दिए गए हैं। आम तौर पर अधिकारियों द्वारा भोजन उपलब्ध कराया जाता है। मगर हम रोगियों को नाश्ता और दो वक्त का खाना भी देने को तैयार हैं। एक शिक्षा परिसर होने के नाते, लोगों को यहां किताबें भी पढ़ने के लिए उपलब्ध हो सकेंगी, ताकि वे खाली समय का उपयोग किताबें पढ़ने में कर सकें। आज़म परिसर के जेवीएम यूनानी मेडिकल कॉलेज और अस्पताल के साथ 25 डॉक्टर पहले से ही सरकारी अस्पतालों के साथ काम कर रहे हैं। सेवा के लिए अस्पताल की पांच ऐंबुलेंस भी उपलब्ध कराई गई हैं। आज़म परिसर के अंदर बहुत सारी जगह है। लॉकडाउन के बाद यहां पढ़ाई बंद है और पूरा कैंपस खाली है। ऐसे में लोगों की मदद के लिए कैंपस काम आ सके इससे अच्छी बात और क्या होगी।
You might also like
Leave a comment