साहूकार से परेशान व्यक्ति ने कीटनाशक खाकर आत्महत्या की

0

पुणे : पोलीसनामा ऑनलाईन – धायरी में साहूकार से तंग आए 54 वर्षीय व्यक्ति ने कीटनाशक दवा पीकर आत्महत्या कर ली. आत्महत्या के पूर्व उसने सुसाइड नोट लिखा, जिसके कारण सिंहगढ़ पुलिस द्वारा शनिवार को एक महिला सहित दो लोगों के खिलाफ मामला दर्ज किया है.  यशवंत हरिभाऊ पवार (उम्र 54 वर्ष, नि. रायकर बस्ती धायरी) मृत व्यक्ति का नाम है. पवार को आत्महत्या करने के लिए मजबूर करने के आरोप में उमेश राघोबा दाभेकर (उम्र 51 वर्ष), शोमा विट्ठल कुडले (उम्र 53 वर्ष, दो नारायणपेठ पुणे निवासी)  मामला दर्ज आरोपियों के नाम हैं. दोनों के खिलाफ महाराष्ट्र साहूकारी अधिनियम कानून के अंतर्गत अपराध दर्ज किया गया है.

इस मामले की शिकायत मृतक पवार की पत्नी ने पुलिस में दर्ज कराई, उन्होंने शिकायत में बताया कि मेरे पति ने दाभेकर व कुडले से ब्याज पर पैसे लिए थे किंतु पैसों के लिए तंग किए जाने पर उन्होंने कीटनाशक दवा पीकर आत्महत्या कर ली.  मृत पवार इलेक्ट्रिक कॉन्ट्रैक्टर थे. आत्महत्या करने के पूर्व पत्नी को वॉट्सअप पर पत्र भेजा. जिसमें आर्थिक व्यवहार में दाभेकर व कुडले के सताने से आत्महत्या करने की जानकारी दी.
सहायक पुलिस इंस्पेक्टर हनमंत ननावरे मामले की जांच कर रहे हैं.

You might also like
Leave a comment