शिकायत लेकर आई थी छात्रा, इतना प्रभावित हुए कलेक्टर कि उसे अपनी कुर्सी ही सौंप दी

शिवपुरी. ऑनलाइन टीम : मध्यप्रदेश के शिवपुरी जिले में उस वक्त अजीबोगरीब स्थिति उत्पन्न हो गई, जब शइकाय करने गई एक छात्रा को कलेक्टर ने अपनी अपनी कुर्सी सौंप दी और लोगों के साथ न्याय करने को कहा।
कलेक्टर की कुर्शी पर बैठकर जब अपनी समस्या बताई और एक दिन के लिए कलेक्टर बन जान्हवी की खुशी का ठिकाना नहीं रहा। कलेक्टर श्री अक्षय कुमार सिंह के पास जब अपनी समस्या लेकर शिवपुरी आईटीआई की छात्रा जान्हवी पहुंची तब कलेक्टर श्री सिंह ने जान्हवी की समस्या सुनी@GwaliorComm pic.twitter.com/YwNRCBFk5J
— Collector Shivpuri (@collectorshivp1) December 14, 2020
रेडियंट आईटीआई संस्थान की छात्रा जाह्नवी कलेक्टर के पास अपनी शिकायत लेकर पहुंची थी। जाह्नवी की बातों को गंभीरता से सुनने के बाद कलेक्टर बहुत प्रभावित हुए। वह संस्थान में परीक्षा देने से वंचित रहे छात्र-छात्राओं की शिकायत लेकर पहुंची थी। उन्होंने जाह्नवी को अपनी कुर्सी पर बैठाकर एक दिन के लिए कलेक्टर बना दिया। उसके बाद जाह्नवी कुर्सी पर बैठ कर लोगों की समस्याएं सुनने लगी। इस दौरान उन्होंने जाह्नवी को कलेक्टर के दायित्वों के बारे में जानकारी भी दी है। सुनवाई के दौरान ही कलेक्टर अक्षय कुमार सिंह ने जाह्नवी के मामले की जांच कराए जाने के निर्देश दिए हैं। इससे जाह्नवी बहुत खुश महसूस कर रही थीं।
कलेक्टर अक्षय कुमार सिंह ने कहा कि इस जिले में लड़कियों की शिक्षा पर बहुत काम करना है। सुनवाई के दौरान ही मेरे मन में यह विचार आया है कि बच्ची को यह मौका दिया जाए। कम उम्र में ही जिम्मेदारियों का एहसास कराना जरूरी होता है। पिछले साल जबलपुर के एसपी रहे अमित कुमार सिंह ने भी 5 लड़कों को थोड़ी-थोड़ी देर के लिए एसपी बनाया था। इसके साथ ही दूसरे जिले के भी अधिकारी ऐसा करते आए हैं।