Pune Crime News | पति का हिस्सा सहित 10 करोड़ देने की बहू ने की मांग; रंगदारी नहीं देने पर जेल भेजने की दी धमकी

Pune Crime News | Daughter-in-law demands 10 crores with husband’s share; He threatened to send him to jail if he did not pay the ransom

पुणे : पुलिसनामा ऑनलाइन – Pune Crime News | पति के निधन के बाद प्रॉपर्टी में पति का हिस्सा, इसके साथ ही और १० करोड़ रुपए दे नहीं तो आपको जिंदा नहीं छोड़‍्गी. जेल भेजूंगी. बहू द्वारा सीनियर सिटीजन सास को धमकाने का मामला सामने आया है.(Pune Crime News)

 

इस मामले में बाणेर की एक ६४ वर्षीय महिला ने चतु:श्रृंगी पुलिस स्टेशन में शिकायत दर्ज कराई है. इसके आधार पर पुलिस ने बहू व उसके पिता सुनील जैन (उम्र 60, नि. दिल्ली) के खिलाफ केस दर्ज किया है.(Pune Crime News)

 

इस मामले में पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार, सुनील जैन शिकायतकर्ता के बहू के पिता है. उनके बेटे का निधन हो चुका है. शिकायतकर्ता की बहू व उसके पिता ने शिकायतकर्ता के घर आकर शिकायतकर्ता व उनकी बेटी को हमेशा प्लॉट नाम पर करके देने नहीं तो मैं आपको छोड़कर चली जाउंगी व आपको जेल भेजूंगी. इस तरह की धमकी देते थे. शिकायतकर्ता के बेटे की प्रॉपर्टी में हिस्सा देने और १० करोड़ रुपए की मांग कर रहे थे. ऐसा नहीं करने पर जिंदा नहीं छोड़ने व आप पर आपके और आपके बच्चों के खिलाफ केस दर्ज कराकर जेल भेज देने की धमकी दी. उनके औंध रोड में रहने वाले रिश्तेदार के घर जाकर पैसे नहीं देने पर बुरा परिणाम होने की धमकी दी.

 

शिकायतकर्ता ने बहू पर विश्वास कर सोने व हीरे के गहने रखने के लिए दिए थे.
लेकिन उन्हें बताए बिना वह लेकर चली गई. सहायक पुलिस निरीक्षक केंद्रे मामले की जांच कर रहे है.

 

Web Title :   Pune Crime News | Daughter-in-law demands 10 crores with husband’s share; He threatened to
send him to jail if he did not pay the ransom