ऐमज़ॉन के सवा 10 लाख के पार्सल की चोरी

0
पिंपरी : पोलीसनामा ऑनलाईन – बेंगलुरु से पुणे लाये जा रहे कंटेनर में से ऐमज़ॉन कंपनी के सवा 10 लाख रुपए के पार्सल चोरी कर लिए जाने की वारदात सामने आयी है। 26 अप्रैल को हुई इस वारदात के बारे में भोसरी एमआईडीसी पुलिस ने कंटेनर चालक समेत तीन लोगों को गिरफ्तार किया है। उनके तीन फरार साथियों की तलाश जारी है।
इस बारे में मयुरेश मोहन वडके (37, निवासी भिवंडी, ठाणे) ने एमआईडीसी भोसरी पुलिस थाने में शिकायत दर्ज कराई है। इसके अनुसार पुलिस ने कुशल राजेंद्र सिंग चौधरी, राजकुमार कालीचरण दिमर, प्रल्हाद सुखराम (सभी निवासी उत्तर प्रदेश) को गिरफ्तार कर लिया है। फिलहाल उनके लोकेशकुमार सुलतानसिंग, बिजू, केशव नामक साथियों की तलाश की जा रही है।
पुलिस के अनुसार, मयुरेश का ट्रान्सपोर्ट का कारोबार है। कुशल सिंग उनके कंटेनर पर चालक के तौर पर काम करता हैं। राजकुमार एमएच 04 जेयू 1106 यह कंटेनर चलाता है प्रल्हाद व केशव उसपर क्लीनर के तौर पर काम करते हैं। कुशल एम एच 04 एचडी 9901 कंटेनर चलाता है और लोकेश व बिजू उसपर क्लीनर हैं।
मयुरेश ने बेंगलुरु से ऐमज़ॉन कंपनी के पार्सल कंटेनर में भरकर पुणे डिलीवरी करने के लिए भेजे। सभी आरोपियों ने मिलीभगत कर भोसरी एमआईडीसी की सीमा में 6 और 26 अप्रैल को दो फेरियों में कंटेनर से दस लाख 24 हजार रुपए के 94 पार्सल निकाल लिए। पुलिस ने इस बारे में प्राथमिकी दर्ज कर तीन लोगों को गिरफ्तार कर लिया है।
You might also like
Leave a comment