यह देश पवारों की प्राइवेट लिमिटेड कंपनी नहीं है : उद्धव ठाकरे

0

पिंपरी – राष्ट्रवादी कांग्रेस पार्टी परिवारवाद के रास्ते राजनीति करना चाहती है। अब घर के ही उम्मीदवार खड़ी कर रही है। यह मेरा देश पवारों की प्राइवेट लिमिटेड कंपनी नहीं है। यह आम जनता का देश है। इस देश में आम लोगों के प्रतिनिधि संसद में जाने चाहिए। यह राय शिवसेना पक्ष प्रमुख उद्धव ठाकरे ने व्यक्त की।

शिवसेना-भाजपा-आरपीइं-रासप-शिवसंग्राम-रयता क्रांति संघटना महायुति के उम्मीदवार श्रीरंग बारणे के प्रचार हेतु गुरुवार को वाकड़ में उद्धव ठाकरे की सभा सम्पन्न हुई। इस अवसर पर ठाकरे बोल रहे थे। कालेवाड़ी फाटा में आयोजित इस सभा में शिवसेना नेता सांसद संजय राऊत, श्रीरंग बारणे, विधायक लक्ष्मण जगताप, गौतम चाबुकस्वार, बाला भेगड़े, संपर्क प्रमुख बालाभाई कदम आदि उपस्थित थे। इस अवसर पर पूर्व सांसद गजानन बाबर ने शिवसेना में प्रवेश किया।

उद्धव ठाकरे ने कहा कि महायुति होने से पहले गठबंधन के नेता लकड़ी के घोड़े पर बैठकर दिल्ली चल पड़े थे। लेकिन महायुति होते ही लकड़ी के घोड़े टूट गए। महाराष्ट्र में भगवा लहर है। ये भगवे मन ही महागठबंधन को हराएंगे। बारामती का जादू-टोना यहां नहीं चलेगा। राष्ट्रवादी कांग्रेस को जनता ने मनपा, विधानसभा से बाहर कर दिया है। इसलिए अब महायुति ने तय किया है-फिर एक बार केंद्र में नरेंद्र मोदी की ही सरकार आएगी। इसलिए विरोधियों ने भी घर बैठना तय किया है।

ठाकरे ने कहा, महायुति ने तय किया है कि देशद्रोहियों को फांसी देंगे, संविधान में धारा 370 हटाएंगे और पाकिस्तान की रीढ़ तोड़ देंगे। विपक्ष के पास न देश के विकास की कोई दिशा है और न ही सक्षम उम्मीदवार है। उन्हें सिर्फ मोदी का विरोध करना है। श्रीरंग बारणे ने पिछले पांच सालों में संसद में उत्कृष्ट काम किया है। जिसका लेखा-जोखा किताब के रूप में पेश किया है। बारणे पर भ्रष्टाचार का एक भी आरोप नहीं है। इसलिए फिर एक बार महायुति की ही सरकार बनेगी।

सांसद संजय राऊत ने कहा कि हिंदुत्व का भगवा देश में लहराना है। संसद में क्रांतिकारियों की भूमि से सांसद जाना चाहिए। छत्रपति शिवाजी महाराज और संतों की यह भूमि है। अब यह प्रदेश डाकुओं का बन गया है। मनपा व विधानसभा से उन्हें भगाया है अब बचे-खुचे सभी डाकू खत्म करने है। इसलिए पीएम मोदी का हाथ मजबूत करने के लिए श्रीरंग बारणे को चुनकर लाए।

You might also like
Leave a comment