आज पीएम मोदी मंत्रियों का रिपोर्ट कार्ड देखेंगे, इस आधार पर होगा मंत्रिमंडल में फेरबदल

0

नई दिल्ली, पोलीसेनमा ऑनलाइन – आज प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी अपने कुछ खास मंत्रियों के साथ बैठक करेंगे। इस बैठक में मंत्रियों के काम के आधार पर रैंकिंग दी जाएगी और इसके बाद मंत्रिमंडल के विस्तार की रूपरेखा तय की जाएगी। बताया जा रहा है ख़राब परफॉर्मन्स करने वाले मंत्रियों को मंत्रिमंडल से हटाया भी जा सकता है. इस समीक्षा बैठक के लिए सभी मंत्रालय को 10 गुटों में बांटा गया है. हर गुट में आठ से दस मंत्रालय है. इनमे पांच गुट के पिछले 6 महीने की कामकाज की समीक्षा की जाएगी। बाकी गुट पर दो सप्ताह बाद समीक्षा होगी। इस बैठक में मंत्रियों को अगले साढ़े चार साल के लिए विजन और लक्ष्य भी तय करने होंगे।

पीएम तक पहुंचाया गया प्रजेंटेशन 
गुरुवार को मंत्रियों ने अपने सचिवों दवारा तैयार की गई  प्रजेंटेशन को देखा और उनमे जरुरी बदलाव के सुझाव दिए।  इसे फ्राइडे को अंतिम रूप देकर प्रधानमंत्री कार्यालय में जमा कराया गया.
लंबी बैठक चलेगी 
आज सुबह 10 बजे से शुरू होने वाली बैठक शाम 6 बजे तक चलने की जानकारी है. बैठक में संबंधित मंत्रालयों के सभी मंत्री, राज्यमंत्री और सचिव मौजूद रहेंगे। इसे चाणक्यपुरी स्थित प्रवासी भारतीय केंद्र में आयोजित किया गया है.
You might also like
Leave a comment