शराब की बोतल से भरी ट्रैक्टर पलटी, शराबियों के लिए बल्ले-बल्ले, देखें VIDEO

February 10, 2021

मनमाड : ऑनलाइन टीम – मुंबई- आगरा हाईवे पर हादसों का सिलसिला जारी है। आज उमराणे के पास शराब की बोतल से भरी ट्रैक्टर पलट गयी। जिसके बाद आसपास के लोगों की भीड़ लग गयी। टैक्टर में शराब की बोतल की पेटियां देख लोग उठाकर भागने लगे। लोग पेटियों से शराब निकाल-निकाल कर घर ले गए। कइयों ने तो पूरा का पूरा पेटी ही उठा लिया।

यह घटना आज दोपहर मुंबई-आगरा हाईवे पर घटी। शराब की बोतल से भरी ट्रैक्टर अनियंत्रण होकर पटल गयी। इस हादसे में ड्राइवर और खलासी दोनों घायल हो गए। दोनों को स्थानीय लोगों ने अस्पताल पहुंचाया। जहां उनका इलाज शुरू है। इधर ट्रैक्टर पलटने से लोगों को विदेशी शराब दिखी तो उसे लूटने के लिए लोगों की होड़ मच गयी।

इसका एक वीडियो भी सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है। शराब की बोतल सड़क पर पड़ा देख शराबियों की बल्ले-बल्ले हो गयी। स्थानीय और आसपास में मौजूद लोग अपनी-अपनी गाड़ी रोक कर बक्से और बोतलें लेकर भागने लगे। इसका वीडियो अब सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो रही है।