Mumbai Agra Highway Accident | मुंबई-आगरा हाईवे पर कार-कंटेनर के बीच भीषण हादसा, भाजपा नगरसेवक सहित चार लोगों की मौके पर ही मौत

नाशिक : पुलिसनामा ऑनलाइन – Mumbai Agra Highway Accident | नाशिक जिले के चांदवड में कार और कंटेनर के बीच भीषण हादसा हुआ है. इस हादसे में भाजपा नगरसेवक सहित चार लोगों की मौके पर ही मौत हो गई. यह हादसा सुबह सात बजे चांदवड के पास स्थित नमोकार तीर्थ क्षेत्र के करीब मुंबई-आगरा हाईवे पर हुई है. हादसे में मरने वाले सभी लोग नाशिक से धुले जा रहे थे.(Mumbai Agra Highway Accident)
हाईवे पर हुए भीषण हादसे में भाजपा के नगरसेवक किरण अहिरराव और उनके दोस्त शामिल है.
हादसे की जानकारी मिलते ही पुलिस व सोमा टोलवेज कंपनी की दुर्घटनाग्रस्त टीम घटनास्थल पर पहुंची.
हादसे के कारण यहां पर कुछ समय के लिए ट्रैफिक ठप्प हो गया था. हादसे में किरण हरीचंद्र अहिरराव,
अनिल विष्णु पाटिल, कृष्णकांत चिंधा माली और प्रवीण मधुकर पवार की मौके पर ही मौत हो गई है. भाजपा नगरसेवक किरण आहिरराव की हादसे में मौत से राजनीतिक गलियारे में शोक पसर गया है.(Mumbai Agra Highway Accident)
अहिरराव और उनके दोस्त नाशिक में उपचार करा रहे भूषण देवरे का हालचाल जानने के
लिए सुबह साढ़े 9 बजे नाशिक गए थे. वे देर रात नाशिक से स्विफ्ट कार से वापस धुले के लिए निकले थे.
सोमवार की सुबह चांदवड शिवारा के सोग्रस फाटा के पास उनकी कार का सामने से आ रही कंटेनर से टक्कर हो गई.
यह टक्कर इतनी जोरदार थी कि इसमें कार पूरी तरह चकनाचूर हो गई.
कार के बोनट से पिछली सीट तक कार का पत्रा पूरी तरह से चिपक गया.
जबकि टक्कर के बाद इस कार की छप्पर पूरी तरह से उखड़ गई है.
Join our WhatsApp Group, Telegram, facebook page and Twitter for every update
Pune Crime News | पुरानी रंजिश में युवक पर लोहे के हथियार से हमला कर हत्या ;
हडपसर के मिरेकर बस्ती की घटना, तीन नाबालिग सहित छह पकड़े गए