विश्व योग दिवस के अवसर पर पुणे मनपा में प्रशिक्षणप कार्यक्रम 

0

पुणे : पुलिसनामा ऑनलाईन – विश्व योग दिवस 21 जून को मनाया जाता है। पुणे मनपा के पदाधिकारी, नगरसेवक, अधिकारी और कर्मचारियों के लिए योग प्रशिक्षण शिविर का आयोजन 14 से 20 जून के दौरान किया गया है। पुणे मनपा की क्रीड़ा नीति के अनुसार प्राथमिक स्तर पर पुणे मनपा के अधिकारियों और कर्मचारियों को तनाव से मुक्त रहने तथा उनकी कार्यक्षमता बढ़ाने योगासन व सूर्य नमस्कार के माध्यम से मानसिक और शारीरिक विकास साध्य करने योग प्रशिक्षण शिविर का आयोजन किया गया है।

पुणे मनपा के सभी वार्ड ऑफिसेस व मुख्य भवन में 14 जून से 20 जून के दौरान हर रोज शाम 5 से 6 बजे के दौरान योग प्रशिक्षण का आयोजन किया गया है। इसका प्रबंधन मनपा के क्रीड़ा विभाग द्वारा किया गया है। 21 जून को इंटरनेशनल योग दिवस के अवसर पर सुबह 7 से 9 बजे के दौरान 15 वार्ड ऑफिसेस व गणेश कला क्रीड़ा मंच में पदाधिकारी, नगरसेवक, अधिकारी व कर्मचारियों के लिए योग व सूर्य नमस्कार का आयोजन सप्रयोग किया गया है। राष्ट्रीय प्राकृतिक चिकित्सा संस्थान की ओर से पूरा प्रशिक्षण उपलब्ध कराया जाएगा। सभी कर्मचारियों को शामिल करने तथा समय में सहूलियत देने का आदेश मनपा आयुक्त सौरभ राव ने सभी विभाग प्रमुखों को दिया है।

You might also like
Leave a comment