उर्वशी रौतेला का जलवा, आंखों पर लगवाया 24 कैरेट असली सोने का आई शैडो

नई दिल्ली. ऑनलाइन टीम – जहां बला सी खूबसूरती की बात आए, समझिए उर्वशी रौतेला की चर्चा तय है। जी हां, बिल्कुल डॉल सी दिखने वाली उर्वशी रौतेला जब भी कैमरे के सामने आती हैं, लोगों का दिल जीत लेती हैं, इसलिए कि एक बेहतरीन एक्ट्रेस होने के साथ-साथ वह एक फैशन आइकन भी हैं। अब हाल ही में एक्ट्रेस उर्वशी रौतेला ने अपने इंस्टाग्राम एकाउंट से कुछ वीडियो शेयर किए हैं। इन वीडियो में वह गजब ढा रही हैं। तिल-तिल कातिल…इस बार तो उर्वशी ने हद कर दी। वीडियो को शेयर करते हुए खुद उर्वशी रौतेला ने ऐसी बात बताई है, जिसे सुनकर आपके होश उड़ जाएंगे। दरअसल, एक्ट्रेस ने इस वीडियो के कैप्शन में लिखा, “मेरी आंखों पर बेहद ही अनमोल 24 कैरेट असली सोने का आई शैडो लगा हुआ है।” इसकी कीमत तो नहीं बताई, लेकिन मुद्दे की बात यह है कि यह आई शैडो कितनों को घायल कर रहा है।
नैनीताल में पैदा हुईं उर्वशी ने स्कूल के दिनों से ही मॉडलिंग शुरू कर दी थी। तब वह केवल 15 साल की थीं, जब ब्यूटी शोज का हिस्सा बनने लगीं। एक बार तो हद हो गई, जब एक यूजर ने उर्वशी के एक डिजाइनर कपड़े पर कमेंट लिखा था-बहन! जरा कपड़े और पहन लेती तो घट नहीं जाती। एक्ट्रेस नेहा कक्कड़ की शादी में भी अपने लुक्स को लेकर भी सुर्खियों में आ गई थीं। दरअसल, नेहा कक्कड़ की शादी में उर्वशी रौतेला ने 55 लाख का लहंगा पहना था, जिसमें वह काफी खूबसूरत भी लग रही थीं। हाल ही में उन्होंने कॉमेडी-ड्रामा फिल्म वर्जिन भानुप्रिया में मुख्य भूमिका अदा की थी। इस फिल्म में वह गौतम गुलाटी के साथ दिखाई दी थीं। इसके अलावा जल्द ही वह तेलुगू फिल्म ‘ब्लैक रोज’ में भी नजर आने वाली हैं।