हॉस्पिटल्स दवारा वैक्सीन के लिए नाम दर्ज कराया गया ; 858 हॉस्पिटल ने की कोरोना वैक्सीन की मांग
ठाणे, 11 नवंबर – कोरोना महामारी को बचाने वाला वैक्सीन जल्द उपलब्ध होगा। राज्य सरकार ने कोरोना योद्धाओं को इसमें प्राथमिकता देना तय किया है। इसके लिए जिले के सरकारी, गैर सरकारी प्राइवेट हॉस्पिटल के एक हज़ार 258 संस्थाओं में से 858 संस्थाओं ने 31 अक्टूबर की डेडलाइन में वैक्सीन की मांग राज्य सरकार व केंद्र सरकार से की है । यह जानकारी सूत्रों से मिली है।
नए साल की शुरुआत में कोरोना वैक्सीन उपलब्ध होने के शुभ संकेत है। राज्य सरकार ने इसे प्राथमिकता के हिसाब से वितरित करने की योजना बनाई है। इसके लिए जिलाधिकारी राजेश नार्वेकर के नियंत्रण में जिले के 858 हॉस्पिटल के अधिकारी सहित उनके डॉक्टर्स, नर्सेस, वार्डबॉय आदि के लिए कोरोना वैक्सीन मांगी गई है। इनमे 156 सरकारी हॉस्पिटल संस्था में से 113 संस्थाओं ने इस वैक्सीन की मांग की है। जबकि 1078 प्राइवेट संस्थाओं में से 745 मेडिकल संस्था ने इसकी मांग केंद्र सरकार से 31 अक्टूबर तक की है।
एक विशेषज्ञ प्राइवेट संस्था ने जिले में इन 858 सरकारी, प्राइवेट मेडिकल संस्था ने नाम दर्ज कराया है। इसकी जानकारी का लिंक राज्य सरकार और सीधे केंद्र सरकार को भेजी गई है। एक सीनियर अधिकारी ने बताया कि जिले में कितने कर्मचारियों को कोरोना वैक्सीन उपलब्ध होगा कहा नहीं जा सकता है। लेकिन जिले के ;सरकारी हॉस्पिटल, कर्मचारियों के साथ 6 मनपा, हॉस्पिटल, दो नगर परिषद्, जिला परिषद् की सूची स्वास्थय विभाग, मेडिकल अफसर, डॉक्टर्स, नर्सेस, वार्डबॉय आदि को प्राथमिक रूप से वैक्सीन देने की योजना है।