प्रेग्नेंसी रोकने के लिए मां ने लगवाया था कंट्रासेप्टिव IUD, फिर जो हुआ वो हैरान करने वाला था…

0

नई दिल्ली : ऑनलाइन टीम – ताइवान में एक हैरान करने वाला मामला सामने आया है। दरअसल यहां एक बच्चा पैदा हुआ है जिसके हाथ में वही एंटी प्रेग्नेंसी कंट्रासेप्टिव (IUD) था जिसे उसकी मां ने गर्भवती होने से बचने के लिए लगवाया था। बता दें कि भारत में इस एंटी प्रेग्नेंसी कंट्रासेप्टिव (IUD) को कॉपर-टी के नाम से जाना जाता है। महिलाएं इसे लगवाकर प्रेग्नेंसी से तब तक बची रहती हैं जब तक की वह इसे निकलवा नहीं देतीं, लेकिन ताईवान में एक बच्चे की तस्वीर सोशल मीडिया पर काफी वायरल हो रही है जो एंटी प्रेग्नेंसी कंट्रासेप्टिव (IUD) को लेकर ही पैदा हो गया।

यह मामला आने के बाद सब हैरान है। डॉक्टर्स ने बताया कि जब ये बच्चा पैदा हुआ उसके हाथ में ये कंट्रासेप्टिव था और उसने इसे कस कर पकड़ा हुआ था। अस्पताल के मुताबिक डॉक्टर्स ये देखकर हैरान रह गए और उन्होंने इस बारे में महिला से पूछा तो उसने कबूल किया कि उसने प्रेग्नेंसी से बचने के लिए ये लगवाया था। महिला ने बताया कि उसने कंट्रासेप्टिव 2 साल पहले लगवाया था और काफी वक़्त तक शायद उसने सही काम किया। हालांकि उसे कुछ महीनों पहले पता चल कि वो प्रेग्नेंट है।

डॉक्टर्स के मुताबिक ये डिवाइस कभी-कभी अपनी सही जगह से हिल जाती है और इस तरह की घटनाएं सामने आती हैं। बता दें की मां और बच्चा दोनों स्वस्थ हैं।

You might also like
Leave a comment