हरियाली से सजी ऑटो सोशल मीडिया में हुई वायरल

0
पुणे : पोलीसनामा ऑनलाइन – अपने ग्राहकों को आकर्षित करने के लिए कारोबारी अक्सर नए- नए फंडे अपनाते रहे हैं। ऐसा ही एक फंडा पुणे के एक ऑटो रिक्शा चालक ने अपनाया है। उसके ऑटो की एक तस्‍वीर इन दिनों सोशल मीडिया पर वायरल हो गई है। महाराष्‍ट्र की साइबर सिटी पुणे में इस ऑटो मालिक ने अपनी ऑटो रिक्शा को कृत्रिम घास और फूलों से कुछ इस तरह से सजा दिया है कि वह लोगों के आकर्षण का केंद्रबिंदु बनकर रह गई है।
आरटीओ के दस्‍तावेजों के मुताबिक यह ऑटो रिक्शा (MH12QE0261) इब्राहिम इस्‍माइल तंबोली के मालिकाने की है। उन्‍होंने पिछले साल यह ऑटो रजिस्‍टर कराया था। यह ऑटो पेट्रोल से चलता और पर्यावरण के सभी मानकों का पालन करता है। इस पूरे ऑटो को इतने करीने से सजाया गया है कि पहली नजर में यह ऑटो हरे-भरे घर की तरह से नजर आता है। इससे लोग धोखा भी खा जाते हैं।
इस ऑटो की सभी सीटों को कृत्रिम घास से सजाया गया है। ऑटो के अंदर और बाहर रंग-बिरंगे फूल लगाए गए हैं। ऑटो मालिक की कोशिश हरियाली के जरिए यात्रियों को आकर्षित करने का है। इस बीच सोशल मीडिया पर इस ऑटो की तस्‍वीर वायरल हो गई है। इस पर लोग तरह-तरह के कॉमेंट कर रहे हैं। एक यूजर ने लिखा कि अगर हरियाली के चक्‍कर में गाय उसे खाने के लिए पीछे दौड़ पड़ी तो क्‍या होगा। एक अन्‍य यूजर ने लिखा कि अगर ऑटो के अंदर सांप घुस गया तो पता भी नहीं चलेगा। धवानी ने ऑटो चालक के मजे लेते हुए कॉमेंट किया, ‘बारिश में यह घास बड़ी हो जाएगी। एक यूजर ने लिखा, ‘क्‍या मीटर का रेट भी घास की तरह ही धीरे-धीरे बढ़ेगा।’ आयुष ने लिखा, ‘भाई जरा संभलकर बैठना, कहीं घास में सांप-बि‍च्‍छू न काट लें।’
You might also like
Leave a comment