ये किसने दी सेना के खिलाफ तीव्र आंदोलन की चेतावनी

0

पुुुणे : पुलिसनामा ऑनलाईन – घोरपड़ी से कोरेगांव पार्क तथा आगे कल्याणीनगर की ओर जाने वाला इलाइट रोड पिछले दो महीनों से सेना द्वारा बंद कर दिया गया है। इससे नागरिकों को भारी परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है। बंद किए गए रोड को पुन: शुरू करने की मांग रिपब्लिकन पार्टी के पश्चिम महाराष्ट्र के उपाध्यक्ष महेंद्र कांबले ने पुणे कैन्टोन्मेंट बोर्ड (पीसीबी) से पत्र द्वारा की है। ऐसा न किए जाने पर तीव्र आंदोलन की चेतावनी भी दी गई है।

सड़कों को खोल देने का आदेश दिया था
रक्षा मंत्रालय ने पिछले साल देशभर में कैन्टोन्मेंट बोर्ड्स से गुजरने वाली सड़कों को खोल देने का आदेश दिया था। आदेशानुसार पुणे कैन्टोन्मेंट बोर्ड क्षेत्र में वानवड़ी बाजार स्थित राइट फ्लैंक रोड तथा घोरपड़ी से कोरेगांव पार्क के बीच इलाइट रोड पिछले साल 21 मई 2018 को ट्रैफिक के लिए खोल दिया गया था। उसके बाद फिर पिछले दो महीनों से इलाइट रोड को मरम्मत के नाम पर बंद कर दिया गया है। इस वजह से इस सड़क का इस्तेमाल करने वाले नागरिकों को भारी परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है।

सड़क बंद किए जाने की बात कही गई है
पीसीबी के सीईओ अमितकुमार ने कहा, सेना प्रशासन द्वारा मरम्मत एवं ड्रेनेज वाटरलाइन के निर्माण हेतु सड़क बंद किए जाने की बात कही गई है। इसे खोले जाने की मांग को लेकर नागरिकों द्वारा पीसीबी को दिया गया पत्र सेना के प्रशासनिक विभाग को भेजा गया है।

इलाइट रोड बंद किए जाने से नागरिकों को कल्याणीनगर व कोरेगांव पार्क की ओर जाने के लिए मुंढवा स्थित ताड़ीगुत्ता चौक से घूमकर जाना पड़ रहा है। रोड बंद करने से पहले पूर्वसूचना भी नहीं दी गई। इस वजह से नागरिकों ने नाराजगी जताई है। पीसीबी के उपाध्यक्ष विवेक यादव ने कहा के इलाइट रोड बंद किए जाने के विषय में जानकारी लेकर आगे प्रक्रिया की जाएगी।

You might also like
Leave a comment