Pune Crime News | पुणे क्राइम न्यूज : विश्रामबाग पुलिस स्टेशन – शनिवार पेठ में सोने को लेकर हुए विवाद में एक को जलाया; मुठेश्वर मंदिर के पास की घटना

Pune Crime News | Vishrambaug Police Station – Shaniwar Peth One was set on fire in an argument over sleeping; Incident near Mutheshwar Temple

पुणे : पुलिसनामा ऑनलाइन – Pune Crime News | सोने को लेकर हुए विवाद में एक ने दूसरे के बदन पर ज्वलनशील पदार्थ डालकर उसमें आग लगाकर उसे जिंदा जलाने का प्रयास किया.(Pune Crime News)

इस घटना में मिलिंद सिद्धपा होसकुटी (उम्र 38, नि. इंदिरानगर कॉलोनी, खडकी) जल गए है. इस मामले में विश्रामबाग पुलिस ने बाल मुकुंद पंडित (उम्र 59, नि. बिबवेवाडी) को गिरफ्तार कर लिया है. यह घटना शनिवार पेठ के मुठेश्वर मंदिर के ऊपर बने वाचनालय में सोमवार की मध्य रात्रि पौने एक बजे हुई.(Pune Crime News )

इस मामले में पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार, शिकायतकर्ता और आरोपी एक दूसरे को पहचानते है. शिकायतकर्ता को रविवार की रात घर जाने में देरी होने के कारण वे मुठेश्वर मंदिर में सोने के लिए गए थे. यहां पर सोने को लेकर उनका पंडित से विवाद हो गया. इस दौरान पंडित ने उनके साथ गाली गलौज कर जान से मारने की धमकी दी. इस पर शिकायतकर्ता ने पास के वाचनालय में जाकर सो गए.

जब वे सो रहे थे तभी पंडित ने उनके बदन पर ज्वलनशील पदार्थ डालकर आग लगा दी.
इसमें उनका छाती व हाथ जल गया. पास का बैनर भी जल गया.
पुलिस ने हत्‍या के प्रयास का केस दर्ज कर पंडित को गिरफ्तार कर लिया है.
सहायक पुलिस निरीक्षक निकुंभ मामले की जांच कर रहे है.

 

Web Title :  Pune Crime News | Vishrambaug Police Station – Shaniwar Peth One was set on fire in an argument
over sleeping; Incident near Mutheshwar Temple