रेसलर बबीता फोगाट की ‘बहन’ ने किया सुसाइड, 1 अंक से हार गई थीं फाइनल मुकाबला 

0

भरतपुर. ऑनलाइन टीम : प्रतियोगिता में हार के सदमे का अंत इस कदर होगा कोई सोचा भी न था। खबर खेल जगत से है और काफी दिल दहला देने वाली है। भारत की स्टार रेसलर बबीता फोगाट की ममेरी बहन गीता फोगाट ने 15 मार्च की रात को गांव बलाली में फांसी लगाकर सुसाइड कर लिया। सोशल मीडिया पर खबर वायरल होते ही प्रशंसक हतप्रभ रह गए।

बताया जा रहा है कि रितिका ने 12 से 14 मार्च तक राजस्थान में भरतपुर के लोहागढ़ स्टेडियम में हुए स्टेट लेवल सब जूनियर, जूनियर महिला और पुरुष कुश्ती टूर्नामेंट में हिस्सा लिया था। टूर्नामेंट का फाइनल मुकाबला 14 मार्च को खेला गया था, जिसमें रितिका एक अंक से मैच हार गई थीं। इस हार के बाद से ही वह सदमे में थी। परिणाम के बाद से वह काफी परेशान थीं और ठीक अगले ही दिन  15 मार्च की रात को बलाली गांव स्थित घर में पंखे से दुपट्टा लगाकर उन्होंने आत्महत्या कर ली।

रिपोर्ट्स के अनुसार, अब रितिका का शव पोस्टमार्टम के बाद घरवालों को सौंप दिया गया है और पुलिस ने इस मामले में जांच शुरु कर दी है। कहा जा रहा है कि इस टूर्नामेंट में गीता और बबीता के पिता और द्रोणाचार्य अवॉर्ड जीतने वाले महावीर फोगाट भी मौजूद थे।

राजस्थान के झुंझुनू जिले के गांव जैतपुर की रहने वाली 17 साल की रितिका अपने फूफा द्रोणाचार्य अवार्डी महावीर पहलवान के गांव बलाली स्थित कुश्ती एकेडमी में ही करीब 5 साल से अभ्यास कर रही थी। अपने प्रदर्शन को लेकर वह काफी आशान्वित भी थीं, लेकिन हार होने के बाद वह टूट गईं। 53 किग्रा भार वर्ग में राज्य स्तर पर वह सिर्फ एक अंक से हार गई। इसकी उन्हें कतई अपेक्षा नहीं थी। लोगों के समझाने से भी उनकी मानसिकता पर फर्क नहीं पड़ा और मौका पाते ही आत्मघाती कदम उठा लिया। वह इससे पहले करीब 4 बार राज्य स्तरीय प्रतियोगिता में हिस्सा ले चुकी थीं।

बता दें कि भारतीय कुश्ती में फोगाट बहनों ने काफी नाम कमाया है और कई मेडल अपने नाम किए हैं। उन पर फिल्म भी बन चुकी है। गीता और बबीता फोगाट की उपलब्धियों को देखते हुए उनकी ममेरी बहन रितिका ने भी कुश्ती में हाथ आजमाया और उसके लिए वो काफी मेहनत भी कर रही थी।

You might also like
Leave a comment