Pune Crime News | आत्महत्या करने की धमकी देकर 17 वर्षीय लड़की की मानसिक प्रताड़ना, युवक पर पोक्सो के तहत केस दर्ज; कोंढवा परिसर की घटना
पुणे : पुलिसनामा ऑनलाइन – 15 दिसंबर, नाबालिग लड़की का पीछाकर उसे आत्महत्या करने की धमकी देकर उसे मानसिक रुप से प्रताड़ित करने के मामले में एक युवक पर पोक्सो कानून के तहत केस दर्ज किया गया है. यह घटना मई 2023 से गुरुवार 14 दिसंबर के दौरान शिवनेरीनगर, कोंढवा खुर्द में हुई है.
इस मामले में पीड़ित 17 वर्षीय लड़की की मां (उम्र-35) ने कोंढवा पुलिस स्टेशन में गुरुवार को शिकायत दर्ज कराई है. इसके आधार पर पुलिस ने रमजान अब्बाज पटेल (उम्र-19, नि. शिवनेरीनगर, गली नंबर. 23, कोंढवा खुर्द) के खिलाफ आईपीसी की धारा 354 ड के साथ पोक्सो कानून के तहत केस दर्ज किया है.
पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार शिकायतकर्ता की 17 वर्षीय बेटी पुणे कैंप के वेस्टर्न कॉम्प्लेक्स में काम करती है. जबकि आरोपी रमजान पटेल भी इसी जगह पर काम करता है. आरोपी पिछले कुछ दिनों से शिकायतकर्ता की बेटी का बार बार काम पर जाने और घर जाते वक्त पीछा करता था.
गुरुवार को शिकायतकर्ता की बेटी घर आ रही थी तभी आरोपी ने उसका पीछा किया. और उसे कहा कि ‘तुम मुझे पसंद हो, तुमने अगर मुझसे बात नहीं की तो मैं आत्महत्या कर लूंगा. इस तरह की धमकी देकर उसके साथ छेड़छाड़ की. लड़की ने इसके बारे में घर में बताया.
इसके बाद लड़की की मां ने कोंढवा पुलिस स्टेशन जाकर आरोपी के खिलाफ शिकायत दर्ज करा दी. सहायक पुलिस निरीक्षक थोरात मामले की जांच कर रहे है.