पायलट की सूझबुझ से मुंबई जा रहे 158 यात्रियों की जान बची 

0

औरंगाबाद : पोलीसनामा ऑनलाइन –पाटण  से मुंबई आ रही एक विमान की औरंगाबाद में इमरजेंसी लैंडिंग करानी पड़ । गो एयर का यह विमान से सफर करने वाले सभी यात्री सुरक्षित है । विमान मई आई तकनीकि गड़बड़ी के कारण यह इमरजेंसी लैंडिंग करानी पड़ी । लैंडिंग के बाद सभी यात्रियों को विमान से सुरक्षित बाहर निकाला गया ।

गो एयर के जी-8586 पाटण से मुंबई के लिए उड़ान भरी थी । लेकिन कुछ ही देर के बाद विमान की औरंगाबाद में लैंडिंग करानी पड़ी । विमान में किस  तरह की तकनीकि गड़बड़ी आई थी यब जानकारी अबतक साफ नहीं हो पाई है । विमान में क्रू मेमर्स के साथ 158 लोग थे । सभी यात्रियों को सुरक्षित विमान से उतार लिया गया और दूसरे विमान से मुंबई रवाना किये जाने की जानकारी गो एयर के प्रवक्ता ने दी ।

पिछले महीने भर में गो एयर विमान दवारा कराई गई यह दूसरी इमरजेंसी लैंडिंग है । इससे पहले 3 मई को पाटण जा रही एक विमान की हैदराबाद में इमरजेंसी लैंडिंग करानी पड़ी थी । उस वक़्त विमान ने बेंगलुरु से पाटण के लिए उड़ान भरी थी. लेकिन आधे घंटे में ही विमान की हैदराबाद में इमरजेंसी लैंडिंग करानी पड़ी थी ।

You might also like
Leave a comment