AS Saurabh Rao | सौरभ राव का ठाणे महापालिका आयुक्त पद पर नियुक्ति

Maharashtra IAS Transfers

मुंबई : पुलिसनामा ऑनलाइन – IAS Saurabh Rao | राज्य सरकार ने आगामी लोकसभा चुनाव को देखते हुए महापालिका आयुक्त की नियुक्ति की है. मुंबई महापालिका के आयुक्त पर पर आईएएस अधिकारी भूषण गगराणी (IAS Bhushan Gagrani) की नियुक्ति की गई है. जबकि ठाणे महापालिका के आयुक्त पद पर सौरभ राव की नियुक्ति की गई है. ठाणे पालिका के आयुक्त अभिजीत बांगर (IAS Abhijit Bangar) की मुंबई महापालिका अतिरिक्त आयुक्त पद पर नियुक्ति की गई है. (Maharashtra IAS Transfers)

लोकसभा चुनाव को देखते हुए चुनाव आयोग ने मुंबई महापालिका के आयुक्त इकबाल सिंह चहल को हटा दिया है. ऐसे में रिक्त हुए पद पर राज्य सरकार ने आज बुधवार को भूषण गगराणी को नया महापालिका आयुक्त के तौर पर नियुक्त किया है.

इसके अलावा सौरभ राव को ठाणे महापालिका आयुक्त पद पर और कैलाश शिंदे की नवी मुंबई महापालिका आयुक्त पद पर नियुक्ति की गई है. महाराष्ट्र सरकार ने चुनाव आयोग के बाद कई प्रशासकीय अधिकारियों का तबादला किया है. इसके बाद आज तीन बड़े अधिकारियों की नियुक्ति करने का आदेश जारी किया है. नियुक्ति का आदेश महाराष्ट्र सरकार के सचिव एस.के. दास ने जारी किया.

Pune Swargate Crime | हादसे की वजह बताकर युवक को लूटा, लक्ष्मीनारायण चौक की घटना

Pune Pimpri Chinchwad Crime | पिंपरी : भाऊसाहेब बेदरे को आत्महत्या के लिए उकसाने के मामले में वाकड पुलिस ने एक को गिरफ्तार किया