20 लाख की डकैती के मामले में नासिक से 3 गिरफ्तार

0
पिंपरी। ट्रक में सो रहे चालक को चादर तले दबाकर ट्रक सुनसान जगह पर ले जाकर उसमें से 20 लाख रुपये मूल्य के ऑटोमोबाईल पार्टस लूटे जाने की घटना सामने आयी है। बुधवार के तड़के खेड तालुका के कुरुली से महाळुंगे रोड पर घटी इस घटना में तीन आरोपियों को पिंपरी चिंचवड़ पुलिस ने नासिक से धरदबोचा। ये सभी वारदात के बाद रेलवे से बिहार भागने की कोशिश में थे लेकिन पुलिस ने उनकी कोशिश विफल बना दी। फिलहाल उनके पांच साथियों की तलाश जारी है।
रणजितकुमार रामसेवक दास (32, निवासी बथनाह, कुनौली, सुपौल, बिहार), सुशील रामअवतार कामत (36, निवासी कुनौली बजार, कुनौली, सुपौल, बिहार), शैलेंद्रकुमार शिवलखन मंडल (32, निवासी कोईलाडी तैलाठी, हनुमान नगर, सप्तरी, नेपाल) ऐसे गिरफ्तार किए गए आरोपियों के नाम हैं। उनके खिलाफ रवि सुभाष चंदनशिवे (47, निवासी वाघोली, पुणे) ने चाकण पुलिस थाने में रिपोर्ट दर्ज कराई है। आरोपियों से चोरी का माल भी बरामद कर लिया गया है। हालांकि उनके 5 अन्य साथी भाग निकलने में सफल रहे हैं, उनकी खोजबीन शुरू है।
इस बारे में पिंपरी चिंचवड़ पुलिस आयुक्त कृष्ण प्रकाश ने एक संवाददाता सम्मेलन में जानकारी देते हुए बताया कि, रवि चंदनशिवे ट्रक चालक हैं और बुधवार की रात ट्रक कुरुली में रोककर सो रहे थे। तड़के साढ़े तीन बजे के करीब चार अज्ञात लोग यहां आए, उन्होंने चन्दनशिवे से मारपीट की औऱ ट्रक की चाबी छीन ली। इसके बाद उनपर चादर डालकर उन्हें चादर में दबाकर ट्रक महाळुंगे तक ले गए। इस दौरान ट्रक में से 19 लाख 99 हजार 405 रुपये का सब असेम्ब्ली मोटार युनिट स्टार्टर (ऑटोमोबाईल पार्ट) निकाल लिए। इस बारे में चाकण पुलिस में मामला दर्ज किया गया है।
मामले की छानबीन में जुटी म्हाळुंगे पुलिस की दो टीमें गठित की गई। इस बीच कुछ डकैत नासिक मार्ग से रेलवे से बिहार भागने की तैयारी में रहने की जानकारी मिली। इसके अनुसार पुलिस टीम नासिक पहुंची और नासिक पुलिस और रेलवे पुलिस की मदद से 12 घँटे तक नासिक रेलवे स्टेशन पर जाल बिछाया। आरोपी पुलिस की नज़रों से बचकर ट्रेन में बैठने के चक्कर मे थे लेकिन पुलिस के उन्हें उससे पहले ही दबोच लिया। उनसे चोरी का माल भी बरामद कर लिया गया है। इस कार्रवाई को पुलिस निरीक्षक अरविंद पवार, पुलिस निरीक्षक (क्राइम) दशरथ वाघमोडे, सहायक निरीक्षक दत्तात्रय गुलींग, उपनिरीक्षक विलास गोसावी, कर्मचारी चंद्रकांत गवारी, राजू कोणकेरी, राजू जाधव, अमोल बोराटे, विठ्ठल बडेकर, ऋषिकेश भोसुरे, संतोष काले, शिवाजी लोखंडे, हिरामण सांगडे, श्रीधन इचके, शरद खैरे की टीम ने अंजाम दिया।
You might also like
Leave a comment