ईद से एक दिन पहले पसरा मातम, करंट लगने से एक घर के 3 लोगों की मौत 

0
कटिहार : समाचार ऑनलाईन – बिहार के कटिहार में लापरवाही ने तीन लोगों की जान ले ली है । यहां हाईटेंशन बिजली के तार की चपेट में आने से एक बालक समेत तीन लोगों की झुलस कर मौत होने की दर्दनाक खबर सामने आई है । प्रशासन ने इस घटना के लिए बिजली विभाग को दोषी माना हैं और कार्रवाई के लिए अनुसंशा की बात कही है । घटना बलरामपुर थाना शेती के फतेहपुर पंचायत स्थित बैजापुर गांव की है ।
11000 वोल्ट  की तार खेत में टूट कर गिरी हुई थी
बताया जा रहा है कि पहले से ही 11000 वोल्ट  की तार खेत में टूट कर गिरी हुई थी । खेत के चल रहे मवेशियों को लाने के लिए तीन लोग घर से निकले थे । मवेशी के पास पहुंचने से पहले ही अजीजुर नाम के व्यक्ति का पैर नंगे तार पर पड़ गया । इससे उसे करंट लगा और वह झुलसने लगा ।
एक को बचाने में तीन की मौत 
अजीजुर को झुलसता देखकर अनिसुर और हबीबुर ने उसे बचाने का प्रयास किया लेकिन देखते ही देखते तीनों झुलस गए और तीनों की मौत हो गई । मृतक की पहचान अनिसुर रहमान (40 ), अजीजुर रहमान (30 ) और हबीबुर्र रहमान (16 ) के रूप में हुई ह ।
बिजली विभाग की लापरवाही 
घटना की सुचना मिलने पर एसडीओ पवन कुमार मंडल मुखिया और बलरामपुर थाना अध्यक्ष अंजय कुमार घटनास्थल पर पहुंचे। एसडीओ ने कहा कि पहली नज़र में बिजली विभाग की लापरवाही सामने आई हैं. संबंधित अभियंताओं के खिलाफ कार्रवाई की अनुसंशा की जाएगी।
You might also like
Leave a comment