मावल में 58.21% और शिरूर में 58.40% मतदान

44 प्रत्याशियों का भविष्य ईवीएम मशीन में कैद

0
पिंपरी : पोलीसनाम ऑनलाईन – पिंपरी चिंचवड के समावेश वाले मावल और शिरूर लोकसभा चुनाव क्षेत्रों में सोमवार को शांतिपूर्ण माहौल में मतदान संपन्न हुआ। हालांकि मतदान के आधिकारिक आंकड़े खबर लिखने तक नहीं मिल सके थे मगर शाम छह बजे तक मावल में औसतन 58.21 और शिरूर में औसतन 58.40 फीसदी मतदान दर्ज हुआ। मावल में राष्ट्रवादी कांग्रेस- कांग्रेस महागठबंधन के पार्थ पवार और शिवसेना- भाजपा महायुति के सांसद श्रीरंग बारणे समेत कुल 21 एवं शिरूर में राष्ट्रवादी कांग्रेस- कांग्रेस महागठबंधन के डॉ अमोल कोल्हे शिवसेना- भाजपा महायुति के सांसद शिवाजीराव आढ़लराव पाटिल समेत 23 प्रत्याशियों का भविष्य ईवीएम (इलेक्ट्रॉनिक वोटिंग मशीन) में कैद हो गया।
मावल लोकसभा चुनाव क्षेत्र में शामिल उरण विधानसभा चुनाव क्षेत्र में सर्वाधिक 61.80 फीसदी और पनवेल में सबसे कम 55.30 फीसदी मतदान दर्ज हुआ है। कर्जत विधानसभा क्षेत्र में 60.40 फीसदी, मावल विधानसभा क्षेत्र में 61.28 फीसदी, चिंचवड विधानसभा क्षेत्र में 57.30 फीसदी और पिंपरी विधानसभा क्षेत्र में 56.30 फीसदी मतदान दर्ज हुआ है। शिरूर लोकसभा चुनाव क्षेत्र में शामिल आंबेगांव विधानसभा चुनाव क्षेत्र में सर्वाधिक 67 फीसदी और भोसरी व हड़पसर विधानसभा चुनाव क्षेत्रों में सबसे कम 54- 54 फीसदी मतदान दर्ज हुआ है। जुन्नर विधानसभा क्षेत्र में 61 फीसदी, खेड़- आलंदी विधानसभा क्षेत्र में 59 फीसदी और शिरूर विधानसभा क्षेत्र में 60 फीसदी मतदान दर्ज हुआ है।
मावल की रणभूमि में काँग्रेस-राष्ट्रवादी काँग्रेस महागठबंधन के पार्थ पवार, शिवसेना-भाजप महायुति के श्रीरंग बारणे और वंचित बहुजन आघाडी के राजाराम पाटिल समेत कुल 21 और शिरुर लोकसभा निर्वाचन क्षेत्र में राष्ट्रवादी काँग्रेस-काँग्रेस महागठबंधन के डॉ. अमोल कोल्हे और शिवसेना-भाजपा महायुति के शिवाजीराव आढलराव पाटिल समेत 23 प्रत्याशी हैं। इनमें से शिवसेना के श्रीरंग बारणे दूसरी और शिवाजीराव आढ़लराव पाटिल चौथी बार लोकसभा का मैदान मारने की तैयारियों में हैं। उन दोनों के सामने राष्ट्रवादी कांग्रेस के पार्थ पवार और डॉ अमोल कोल्हे जैसे नए व युवा चेहरों की कड़ी चुनौती है।मावल लोकसभा चुनाव क्षेत्र में कुल 22 लाख 97 हजार 405 और शिरुर लोकसभा चुनाव क्षेत्र में 21 लाख 73 हजार 424 वोटर्स हैं।
You might also like
Leave a comment