रोजाना सिर्फ 100 रुपए की बचत से करोड़पति बनने का मौका! जानें कैसे…

0

नई दिल्ली: पुलिसनामा ऑनलाइन –अगर आप निवेश करने की इच्छा रखते हैं, लेकिन बड़े निवेश का जोखिम नहीं उठाना चाहते, तो आपके लिए सिस्टेमैटिक इन्वेस्टमेंट प्लान (SIP) एक अच्छा ऑप्शन हो सकता है. जी हाँ, आप रोजाना सिर्फ 100 रुपए की बचत कर कुछ सालों बाद करोड़पति बन सकते हैं.

आइए बताते हैं कैसे…
इंवेस्टमेंट सलाहकारों द्वारा लंबे निवेश के लिए अधिकतर SIP की सलाह दी जाती है. उनका कहना है कि SIP इन्वेस्टमेंट का अच्छा विकल्प है. क्योंकि इसमें 10% से लेकर 16% तक रिटर्न  मिल सकता है.

इस हिसाब से बनेंगे करोड़पति
आप सोच रहे होंगे कि SIP में इतना मुनाफा कैसे प्राप्त किया जा सकता है. तो उदाहरण के तौर पर मान लीजिए आप SIP में हर दिन 100 रुपये का निवेश लगातार पूरे 30 साल तक करते है. इस उम्मीद से की आपको इस पर 12% का रिटर्न मिलेगा. इन 30 सालों में आपके लगभग 10 लाख 95 हजार रुपये का निवेश होगा. HDFC Mutual Fund के SIP कैलकुलेटर (SIP Calculator) के अनुसार आप 10.95 लाख रुपये के निवेश पर 97.29 लाख रुपये का रिटर्न कमा सकेंगे. इस प्रकार 30 साल तक हर रोज 100 रुपये के निवेश पर आप 12 % के रिटर्न के हिसाब से कुल 1.08 करोड़ रुपये का लाभ प्राप्त कर सकते हैं.

क्या है SIP और इसमें निवेश का क्या है फायदा
बता दें कि SIP निवेशकों के लिए म्यूचुअल फंड्स द्वारा ऑफर किया जाता है. यह एक तरह का इन्वेस्टमेंट प्लान होता है. इंवेस्टर इस प्लान के तहत हर माह न्यूनतम 500 रुपये निवेश कर सकते हैं, जो कि इंटरवल साप्ताहिक, मासिक, त्रैमासिक या सालाना हो सकता है.

 

 

Visit- policenama.com

You might also like
Leave a comment