सातारा के गुरुवार पेठ में ACB का छापा, रिश्वत लेते मंडलाधिकारी गिरफ्तार

0

सातारा : पुनर्वसन की शिकायत के आवेदन का निपटारा करने के लिए 10 हजार की रिश्वत लेते तासगांव (ता. सातारा) के मंडल अधिकारी संतोष शिवाजी झनकर को सातारा एंटी करपशन ब्युरो ने पकड़ा। यह कारवाई सातारा के शकुनी गणेश मंदिर के पीछे वाले मैदान में हुई। झनकर को गिरफ्त में लिया। देर रात तक एसीबी और सातारा पुलिस उसके घर मे छानबीन कर रहे थे।

मिली जानकारी के अनुसार तासगांव में कार्यरत मंडलाधिकारी संतोष शिवाजी झनकर (नि. गुरुवार ओएठ, सातारा) के पास पुनर्वसन के संदर्भ में एक आवेदन आया था। उस आवेदन का निपटारा करने के लिए शिकायतकर्ता बहुत कोशिश कर रहा था। हालांकि झनकर इस पर कारवाई नहीं कर रहा था।

10 हजार रुपये रिश्वत देने के लिए हामी भरने के बाद झनकर आवेदन का निपटारा करने के लिए तैयार हुआ। इसकी शिकायत दर्ज होने के बाद झनकर को पकड़ने के लिए शाम में शकुनी मंदिर के पास जाल बिछाया गया। इस मौके पर झनकर को 10 हजार रुपये लेते हुए एसीबी की टीम ने पकड़ लिया। उसे गिरफ्तार कर जांच शुरू की गई है।

You might also like
Leave a comment