किम के बाद ये संभालेंगे उत्तर कोरिया की बागडोर, पहले से हैं तय, किम जोंग की हालत नाजुक

0

नई दिल्ली : पोलिसनामा ऑनलाइन – कुछ दिन पहले उत्‍तर कोरियाई से एक बड़ी खबर आई थी। दरअसल अमेरिका के एक अधिकारी ने दावा किया है कि उत्तर कोरिया के तानाशाह किम जोंग उन की दिल की गंभीर सर्जरी के बाद स्थिति काफी गंभीर बनी हुई है। किम जोंग की बीते दिनों दिल की सर्जरी हुई है जो कि सफल नहीं रही है। हालत अभी भी काफी ख़राब हैं और उनकी मौत की आशंका भी जताई जा रही है।

सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार, अगर किम को कुछ हो जाता है तो उसकी बहन के पास में नॉर्थ कोरिया को संभालने की जिम्‍मेदारी होगी। क्‍योंकि किम का बेटा अभी 10 साल का बताया जा रहा है। ऐसे में उसकी छोटी बहन किम यो जोंग अपने भतीजे को शासक घोषित कर पर्दे के पीछे से सत्‍ता संभाल सकती हैं। वह न सिर्फ पार्टी में दूसरे नंबर पर की बड़ी नेता है, बल्कि किम के काफी करीब भी हैं। किम ने खुद उन्‍हें ये कार्यभार सौंपा है। बता दें कि अमेरिकी राष्‍ट्रपति डोनाल्‍ड ट्रंप से हुई शिखर वार्ता के दौरान वे भी हर वक्‍त मौजूद रही हैं। ओलंपिक गेम्‍स के दौरान भी वही इन खेलों के रंगारंग कार्यक्रम का हिस्‍सा बनीं थीं।

दक्षिण कोरिया के राष्‍ट्रपति से हुई बैठक के दौरान भी किम के साथ योन ही थीं। ऐसे में यदि किम को कुछ होता भी है तो देश की बागडोर संभालने के तौर पर निश्चित तौर पर उनका नाम सबसे ऊपर ही है। इसके बाद किम की पत्‍नी का नाम आता है। हालांकि, राजनीतिक मसलों में उनकी दखल अब तक कम ही दिखाई दी है। बता दें कि किम ने पिछले साल अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप की हनोई में दूसरी शिखर वार्ता नाकाम होने के बाद अपनी बहन को इस पद से हटा दिया गया था। किम यो जोंग ने वर्ष 2018 में विंटर ओ‍लं‍पिंक खेलों में अपने भाई की जगह पर देश का नेतृत्‍व किया था। इसके बाद उनकी सत्‍तारूढ़ पार्टी में उनकी हैसियत और ज्‍यादा बढ़ गई थी।

माना जाता है कि किम जोंग उन की विदेशों में और उत्‍तर कोरिया के अंदर सार्वजनिक छवि बनाने के पीछे किम यो जोंग का ही दिमाग है। इसके बदले में किम जोंग उन अपनी बहन पर पूरा भरोसा करता है।

You might also like
Leave a comment